Aadhar ATM Latest News: अब पैसे निकालने के लिए नहीं पड़ेगी एटीएम की जरूरत! आधार कार्ड से ही निकल जाएंगे हजारों रुपए, यहां जानें पूरा प्रोसेस
अगर आपका बटुआ या पर्स खो जाए और आपके पास न नकद पैसा हो न एटीएम कार्ड, तो घबराने की जरूरत नहीं है। अब आपका आधार कार्ड ही आपका एटीएम बन गया है।
Aadhar Card se Paise Kaise Nikale. Image Source- IBC24
- AePS सुविधा से अब आधार कार्ड बन गया एटीएम, बिना कार्ड-पिन के निकाल सकेंगे पैसे।
- NPCI द्वारा विकसित प्रणाली ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में उपलब्ध।
- फिंगरप्रिंट आधारित सुरक्षा से लेनदेन पूरी तरह सुरक्षित और गोपनीय।
नई दिल्ली। Aadhar Card se Paise Kaise Nikale अगर आपका बटुआ या पर्स खो जाए और आपके पास न नकद पैसा हो न एटीएम कार्ड, तो घबराने की जरूरत नहीं है। अब आपका आधार कार्ड ही आपका एटीएम बन गया है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की नई सुविधा ‘आधार सक्षम भुगतान प्रणाली’ (Aadhaar Enabled Payment System – AePS) की मदद से आप बिना कार्ड और पिन के सिर्फ अपने आधार नंबर और फिंगरप्रिंट के जरिए पैसे निकाल सकते हैं।
क्या है ‘आधार एटीएम’ (AePS)?
Aadhar Card se Paise Kaise Nikale: ‘आधार एटीएम’ कोई अलग मशीन नहीं, बल्कि एक डिजिटल भुगतान सेवा है। इसका उद्देश्य देश के हर व्यक्ति तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाना है। इसके जरिए ग्राहक किसी भी बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट (BC) या ‘बैंक मित्र’ के पास जाकर माइक्रो एटीएम या पॉइंट ऑफ सेल मशीन से नकद निकाल सकते हैं। यह प्रणाली सीधे आपके आधार-लिंक्ड बैंक खाते से जुड़ी होती है।
कैसे सुरक्षित रहता है आपका पैसा?
यह सवाल मन में आना लाजिमी है कि जब हम न तो कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं और न ही अकाउंट नंबर बता रहे, तो यह प्रक्रिया सुरक्षित कैसे है? इसका जवाब इसकी कार्यप्रणाली में ही छिपा है। AePS की सुरक्षा का सबसे मजबूत स्तंभ ‘बायोमेट्रिक पहचान’ है। जब आप लेनदेन करते हैं, तो मशीन पर अपना फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन (आंखों की पुतली का स्कैन) देते हैं। यह पहचान सिर्फ आपकी है और इसे कोई चुरा या कॉपी नहीं कर सकता। बिना आपकी भौतिक उपस्थिति और बायोमेट्रिक सत्यापन के कोई भी आपके खाते से पैसे नहीं निकाल सकता। यह एटीएम पिन से भी ज्यादा सुरक्षित है, क्योंकि पिन का अंदाजा लगाया जा सकता है या उसे चुराया जा सकता है, लेकिन आपकी उंगली का निशान नहीं। इसके अलावा, एक और खास बात यह है कि आपको ऑपरेटर को अपना बैंक खाता नंबर बताने की भी जरूरत नहीं होती। इससे आपकी बैंकिंग जानकारी पूरी तरह गोपनीय और सुरक्षित बनी रहती है।
क्या सुविधाएं मिलती हैं? Aadhar Card se Paisa
आधार की यह सुविधा सिर्फ नकद निकासी तक सीमित नहीं है। यह एक बहु-उपयोगी बैंकिंग टूल है, जो आपके कई काम आसान बनाता है। AePS के माध्यम से आप कई अन्य जरूरी काम भी निपटा सकते हैं।
- बैलेंस की जानकारी: आपको अपने खाते में मौजूद रकम जानने के लिए बैंक या एटीएम तक जाने की जरूरत नहीं। आप किसी भी माइक्रो-एटीएम केंद्र पर सिर्फ अपना फिंगरप्रिंट लगाकर बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- फंड ट्रांसफर: आप एक आधार-लिंक्ड बैंक खाते से दूसरे आधार-लिंक्ड खाते में आसानी से पैसे भेज भी सकते हैं।
मिनी स्टेटमेंट: कुछ बैंक AePS के जरिए मिनी स्टेटमेंट निकालने की सुविधा भी देते हैं। - दूर-दराज के इलाकों के लिए एक वरदान: यह सुविधा खासकर ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों के लिए एक वरदान है, जहाँ बैंक शाखाएं या पारंपरिक एटीएम मशीनें कम होती हैं। वहां किराना दुकानदार या बैंक मित्र ही चलता-फिरता बैंक बन जाते हैं।
ऐसे निकालें आधार से कैश
- केंद्र पर जाएं: सबसे पहले, अपने आसपास किसी ऐसी दुकान या केंद्र को देखें जहाँ AePS की सुविधा उपलब्ध हो। यह कोई किराना स्टोर, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या ‘बैंक मित्र’ का दफ्तर हो सकता है।
- जानकारी दें: वहां मौजूद ऑपरेटर को बताएं कि आप आधार के जरिए नकद निकासी (Cash Withdrawal) करना चाहते हैं। ऑपरेटर आपसे आपका 12 अंकों का आधार नंबर और आपके बैंक का नाम पूछेगा (जिस बैंक खाते से आप पैसे निकालना चाहते हैं)।
- रकम बताएं: इसके बाद, आप वह रकम बताएंगे जो आप निकालना चाहते हैं। ऑपरेटर इस रकम को अपनी माइक्रो-एटीएम मशीन में दर्ज करेगा।
- पहचान सत्यापित करें: अगला और सबसे अहम कदम आपकी पहचान का सत्यापन है। ऑपरेटर आपको बायोमेट्रिक मशीन (फिंगरप्रिंट स्कैनर) पर अपनी उंगली रखने को कहेगा।
- लेनदेन पूरा होना: जैसे ही आप अपनी उंगली रखेंगे, सिस्टम आपकी पहचान को सत्यापित करेगा। सत्यापन सफल होते ही, आपका बैंक लेनदेन को मंजूरी दे देगा। ऑपरेटर आपको आपकी मांगी हुई नकद राशि और लेनदेन की एक रसीद दे देगा।
इन्हें भी पढ़ें
- Baba Bageshwar Dham Yatra: धीरेंद्र शास्त्री को मिला मुस्लिम समाज का समर्थन, शाहनवाज़ मलिक बोले- हम एक हैं, कोई भेदभाव नहीं
- Free Fire Max Redeem Codes Today: गेमर्स की मौज! गरेना ने जारी किए नए Free Fire Max Redeem Codes, फ्री में मिलेगा लक्जरी आइटम्स
- Balrampur News: चोरी की वारदातों पर पुलिस का जबरदस्त पलटवार!… करोड़ों की ज्वेलरी चुराने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह धराशायी

Facebook



