Ahmedabad Plane Crash News/Image Credit: ANI News
Ahmedabad Plane Crash News: अहमदाबाद। अहमदाबाद में Air India AI-171 फ्लाइट के क्रैश होने से 241 परिवार तबाह हो गया है। इस हादसे ने देश ही नहीं दुनियाभर को हिलाकर रख दिया है। एयर इंडिया ने पुष्टि करते हुए बताया है कि, विमान हादसे में अब तक 241 लोगों की मौत हो गई है। केवल एक ही शख्स जिंदा बचा है। इतना ही नहीं विमान जिस बिल्डिंग में गिरा उसमें मौजूद स्टूडेंट भी घायल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। शवों की पहचान के लिए परिजनों के DNA लिए जा रहे हैं। इस बीच वहां मौजूद एक दुखी माँ ने बताया कि उसने अपनी आंखों के सामने अपने बेटे को जलते हुए देखा।
बता दें कि, एमज़े मेडिकल हॉस्टल के बाहर आकाश चाय की टपरी लगाता था। बबी बैन ने बताया कि, आकाश चाय की गुमटी पर सो रहा था तभी अचानक ब्लास्ट हुआ और कुछ समझ नही आया। उस वक्स आकाश सो रहा था और भयानक आग में जल गया। बता दें कि, विमान में 242 लोग सवार थे, इसमें 12 क्रू मेंबर्स भी शामिल हैं। वहीं, इस हादसे में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी की भी मौत हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, प्लेन में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश सवार थे।इसके अलावा 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत 230 यात्री सवार थे। विमान मेडिकल एंड सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग से जा टकराया, जिससे बिल्डिंग में मौजूद 60 से अधिक स्टूडेंट घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज जारी है।