Ahmedabad Plane Crash News: ‘पलक झपकते ही मेरी आंखों का तारा मेरे सामने जल गया’! विमान हादसे में छिन गया बुजुर्ग मां का सहारा, बताई आपबीती

Ahmedabad Plane Crash News: 'पलक झपकते ही मेरी आंखों का तारा मेरे सामने जल गया'! विमान हादसे में छिन गया बुजुर्ग मां का सहारा, बताई आपबीती

Edited By :  
Modified Date: June 13, 2025 / 03:11 PM IST
,
Published Date: June 13, 2025 3:05 pm IST
Ahmedabad Plane Crash News: ‘पलक झपकते ही मेरी आंखों का तारा मेरे सामने जल गया’! विमान हादसे में छिन गया बुजुर्ग मां का सहारा, बताई आपबीती
HIGHLIGHTS
  • Air India AI-171 फ्लाइट के क्रैश होने से 241 मौत
  • एमज़े मेडिकल हॉस्टल के बाहर चाय की टपरी लगाने वाले युवकी की मौत
  • मृतक आकाश की आंख के सामने ही हुआ जोरदार ब्लॉस्ट

Ahmedabad Plane Crash News: अहमदाबाद। अहमदाबाद में Air India AI-171 फ्लाइट के क्रैश होने से 241 परिवार तबाह हो गया है। इस हादसे ने देश ही नहीं दुनियाभर को हिलाकर रख दिया है। एयर इंडिया ने पुष्टि करते हुए बताया है कि, विमान हादसे में अब तक 241 लोगों की मौत हो गई है। केवल एक ही शख्स जिंदा बचा है। इतना ही नहीं विमान जिस बिल्डिंग में गिरा उसमें मौजूद स्टूडेंट भी घायल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।  शवों की पहचान के लिए परिजनों के DNA लिए जा रहे हैं। इस बीच वहां मौजूद एक दुखी माँ ने बताया कि उसने अपनी आंखों के सामने अपने बेटे को जलते हुए देखा।

Read More: Ahmadabad Plane Crash Latest Update: जल्द होगी शवों की पहचान.. 50 से ज्यादा पीड़ित परिवारों के लिए गए DNA, गम में डूबे नजर आए परिजन 

बता दें कि, एमज़े मेडिकल हॉस्टल के बाहर आकाश चाय की टपरी लगाता था। बबी बैन ने बताया कि, आकाश चाय की गुमटी पर सो रहा था तभी अचानक ब्लास्ट हुआ और कुछ समझ नही आया। उस वक्स आकाश सो रहा था और भयानक आग में जल गया। बता दें कि, विमान में 242 लोग सवार थे, इसमें 12 क्रू मेंबर्स भी शामिल हैं। वहीं, इस हादसे में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी की भी मौत हुई है।

Read More: Ahmedabad Plane Crash: Goodbye India… प्लेन क्रैश होने से कुछ देर पहले ही ब्रिटिश कपल ने बनाया था वीडियो, खूब वायरल हो रहा पोस्ट 

मिली जानकारी के मुताबिक, प्लेन में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश सवार थे।इसके अलावा 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत 230 यात्री सवार थे। विमान मेडिकल एंड सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग से जा टकराया, जिससे बिल्डिंग में मौजूद 60 से अधिक स्टूडेंट घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज जारी है।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में कितने लोगों की मौत हुई?

एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि, विमान हादसे में 241 लोगों की मौत हुई है।

विमान हादसा कहाँ और कैसे हुआ?

विमान एयरपोर्ट से लगभग 15 किमी दूर एक रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आए हैं, जिनमें धुएं का गुबार देखा गया।

Air India AI-171 फ्लाइट का रूट क्या था?

AI-171 फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जा रही थी लेकिन टेकऑफ के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गई।