दिल्ली में आम आदमी पार्टी बेनकाब हो चुकी है: अग्रवाल
दिल्ली में आम आदमी पार्टी बेनकाब हो चुकी है: अग्रवाल
जयपुर, 22 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप)बेनकाब हो चुकी है जिसका विकास से कोई मतलब नहीं है।
अग्रवाल ने दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव संबंधी एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी व आम आदमी पार्टी पर तंज कसा।
जयपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में अग्रवाल ने कहा,‘‘राहुल गांधी जी बड़े अच्छे आदमी हैं…भगवान उनकी अच्छाई बरकरार रखे… वो इतनी कब्र कांग्रेस की खोद देंगे कि देश में कहीं भी कांग्रेस नहीं रहेगी। वहीं आम आदमी पार्टी बेनकाब हो चुकी है।’’
उन्होंने कहा,‘‘लोग जान चुके हैं कि वह (आम आदमी पार्टी) केवल झूठ की, भ्रम की, भ्रष्टाचार की और धन वसूली की राजनीति करते हैं। विकास से उनका कोई मतलब नहीं है।’’
राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार पर पूछे गये सवाल पर अग्रवाल ने कहा,‘‘यह सवाल सिर्फ मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहिए… यह सिर्फ और सिर्फ उनका अधिकार है।’’
भाषा कुंज पृथ्वी संतोष
संतोष

Facebook



