‘BJP ने बनवाया है फिल्म आदिपुरुष, उनके नेताओं ने लिखवाएं है डायलॉग्स’, AAP का भाजपा पर बड़ा प्रहार..

‘BJP ने बनवाया है फिल्म आदिपुरुष, उनके नेताओं ने लिखवाएं है डायलॉग्स’, AAP का भाजपा पर बड़ा प्रहार..

AAP attacks BJP over film Adipurush

Modified Date: June 17, 2023 / 04:48 pm IST
Published Date: June 17, 2023 4:47 pm IST

नई दिल्ली: हिन्दू धर्म ग्रन्थ रामायण की थीम पर बनी प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष को लेकर अब तक जहां आम दर्शक अपना रिएक्शन और रिव्यू दे रहे थे तो वही अब सियासी दल भी खुलकर इस फिल्म और उसके संवाद के खिलाफ सामने आ गए है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल इस फिल्म के संवाद से इतने आहत हुए की उन्होंने बैन तक पर विचार करने की बात कह दी तो वही अब आम आदमी पार्टी ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेस करते हुए फिल्म को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। (AAP attacks BJP over film Adipurush) आप के राज्यसभा सांसद ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अपनी घटिया राजनीती के लिए हिन्दू देवी-देवताओं का पूरे देश में खुलेआम अपमान करा रही है।

भाजपा सड़क छाप लोगों की पार्टी : संजय सिंह

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि जिस भगवान मर्यादा पुरषोत्तम राम, माता जानकी और बजरंगबली का नाम सुनकर हर भारतवासी का सिर आदर भाव से झुक जाता है, उनपर फिल्म बनवाकर भाजपा ने उनका अपमान किया है। इस तरह भाजपा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सड़कछाप लोगों की पार्टी हैं। संजय सिंह ने नाम लेकर आरोप लगाया कि इस फिल्म को बनवाने में सीएम योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, हेमंता बिश्वा शर्मा और नरोत्तम मिश्रा जैसे बीजेपी के मुख्यमंत्रियों और नेताओं का हाथ है। भाजपा को चाहिए कि पूरे हिन्दू समाज और पूरे हिन्दुस्तान से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को भारत के लोगों से माफ़ी मांगनी चाहिए। इस दौरान संजय सिंह ने आदिपुरुष के कई संवादों को भी पढ़ा और कहा कि राजनीती में जैसी भाषा भाजपा की है वैसी ही भाषा धर्म के लिए भी।

फिल्म आदिपुरुष के विरोध पर बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा का बयान, कही ये बड़ी बात 

 ⁠

संजय सिंह ने फिल्म के एक सीन पर भी गहरी आपत्ति जाहिर की जिसमे माता सीता के गले पर चाकू रखते हुए दिखाया गया है। उन्होंने बताया कि पूछे जाने पर इस सीन को काल्पनिक बताया गया है। संजय सिंह ने पूछा क्या काल्पनिक सीन के आधार पर हिन्दू देवी-देवताओं का अपनाम किया जाना चाहिए? (AAP attacks BJP over film Adipurush) उन्होंने पूछा कि क्या कल्पना के आधार पर रामायण को बदल दिया जाएगा। सांसद संजय सिंह ने फिर दोहराया कि प्रधानमंत्री को इस घोर अपमान के लिए जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए।

भाजपा ने लिखवाएं हैं डायलॉग्स : संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि इस बात की दलील देना कैसे सही हैं कि रामायण आधारित फिल्म में आम भाषा का इस्तेमाल किया गया है? उन्होंने पूछा क्या रामायण भी आम भाषा में लिखी जाएगी? आज आम भाषा में गाली-गलौच का इस्तेमाल होता है, तो इसका क्या आधार है? संजय सिंह ने कहा कि डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने वही सबकुछ लिखा होगा जो भाजपा ने उनसे लिखवाया होगा।

आदिपुरुष को मिली बंपर ओपनिंग, जानिए फिल्म ने हिंदी बेल्ट से कितने करोड़ कमाए…

CM भूपेश बघेल भी विरोध में

छत्तीसगढ़ में ₹2000 करोड़ के शराब घोटाले की आँच CM भूपेश बघेल तक

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आराध्य देव की छवि को बिगड़ने का काम किया जा रहा है। हनुमान, राम का चेहरा भक्ति से पूर्ण होता था। आज राम को युद्धक और हनुमान को एंग्री बर्ड जिस तरह दिखाया जा रहा है तो ये ही कहा जा सकता है कि फिल्म आदिपुरुष का संवाद, भाषा सब अमर्यादित, स्तरहीन है।

‘कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का’ डायलाग का जिक्र करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राजीव गांधी ने रामानंद सागर से रामायण बनवाई, इतना सुंदर बनाया, गलियां खाली हो जाति थी। जो थियेटर बंद करते थे, आग लगाते थे, आज सब मौन हैं। पहले ये लोग जो भाषा बोलते थे, वही शब्द हनुमान जी से बुलवाया जा रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown