Lok Sabha Elections 2024 : भरूच सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे AAP विधायक चैतर वसावा, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान..

भरूच सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे AAP विधायक चैतर वसावा!Chaitra Vasava will contest Lok Sabha elections from Bharuch seat

Lok Sabha Elections 2024 : भरूच सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे AAP विधायक चैतर वसावा, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान..

Arvind Kejriwal's 'Janta Ki Adalat'

Modified Date: January 7, 2024 / 05:15 pm IST
Published Date: January 7, 2024 5:15 pm IST

Chaitra Vasava will contest Lok Sabha elections from Bharuch seat : नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी लोकसभा की तैयारियों में जुट गए है। इस समय वह गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर है। उन्होंने जेल में बंद आप विधायक को लोकसभा में उम्मीदवार बनाने का ऐलान कर दिया। एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज मैं घोषणा करता हूं कि आगामी लोकसभा चुनाव में चैतर वसावा भरूच सीट से चुनाव लड़ेंगे।”

read more : Kieron Pollard New MI Captain : कीरोन पोलार्ड को बनाया गया MI का कप्तान, अचानक इस वजह से लेना पड़ा ये बड़ा फैसला

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने गुजरात में आदिवासी समाज के लिए कुछ नहीं किया। केजरीवाल ने कहा कि अगले 30 साल भी आप वोट दे दो, लेकिन ये कुछ नहीं करेंगे। केजरीवाल ने रैली के आदिवासी क्षेत्र के बदहाल स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति को भी उठाया। रैली को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी संबोधित किया।

 ⁠

केजरीवाल ने भरुच से चैतर वसावा की उम्मीदवारी का ऐलान ऐसे वक्त पर किया है जब कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज यहां से लड़ने की तैयारी कर रही हैं। अब ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि I.N.D.I.A अलायंस में आप लड़ेगी या फिर इस सीट को लेकर दोनों पार्टियों में विवाद की स्थिति का निर्माण होगा।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years