आप सांसद संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल से की मुलाकात |

आप सांसद संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल से की मुलाकात

आप सांसद संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल से की मुलाकात

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2024 / 08:01 PM IST
,
Published Date: May 15, 2024 8:01 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार द्वारा स्वाति मालीवाल के साथ ‘‘दुर्व्यवहार’’ किए जाने की बात स्वीकार करने के एक दिन बाद बुधवार को पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मालीवाल से मुलाकात की।

सूत्रों ने बताया कि मालीवाल से मुलाकात के दौरान संजय सिंह के साथ दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की सदस्य वंदना सिंह भी थीं। उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात मालीवाल के आवास पर हुई।

आप की राज्यसभा सदस्य एवं डीसीडब्ल्यू की पूर्व प्रमुख मालीवाल से कॉल कर और संदेश भेजकर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मालीवाल सोमवार को सिविल लाइन्स पुलिस थाने पहुंची थीं और आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के निजी कर्मचारी ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ ‘‘मारपीट’’ की। उन्होंने अभी तक इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

संजय सिंह ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और कहा कि मालीवाल के साथ हुई घटना बेहद निंदनीय है।

पुलिस मंगलवार को मिंटो रोड स्थित मालीवाल के आवास पर भी गई थी।

भाषा

खारी प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)