नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येन्द्र जैन ने 19 जनवरी को एक टेलीविजन साक्षात्कार के दौरान उन्हें कथित तौर पर बदनाम करने के लिए भाजपा नेता करनैल सिंह के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पारस दलाल के समक्ष दायर की गई, जिन्होंने मामले पर विचार के लिए छह फरवरी की तारीख तय की।
शिकायत के अनुसार, सिंह ने एक टेलीविजन चैनल पर प्रसारित एक साक्षात्कार में मानहानिकारक बयान दिया और कथित तौर पर दावा किया कि ईडी ने जैन के घर से 37 किलोग्राम सोना बरामद किया था।
सिंह ने कथित तौर पर दावा किया था कि ‘आप’ नेता के नाम पर 1,100 एकड़ जमीन है और उन्होंने भ्रष्टाचार व धनशोधन से संपत्ति अर्जित की है।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)