‘आप’ की योजनाओं से दिल्ली में हर परिवार को प्रतिमाह 25 हजार रु की बचत : केजरीवाल

‘आप’ की योजनाओं से दिल्ली में हर परिवार को प्रतिमाह 25 हजार रु की बचत : केजरीवाल

‘आप’ की योजनाओं से दिल्ली में हर परिवार को प्रतिमाह 25 हजार रु की बचत : केजरीवाल
Modified Date: January 31, 2025 / 02:41 pm IST
Published Date: January 31, 2025 2:41 pm IST

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि ‘आप’ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की वजह से दिल्ली में हर परिवार को प्रतिमाह औसतन 25 हजार रुपये की बचत होती है और अगर पार्टी फिर से सत्ता में आई तो नयी पहलों के कारण बचत में 10 हजार रुपये का इजाफा हो जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां आप के ‘बचत पत्र’ अभियान की शुरुआत के अवसर पर यह बात कही जिसका उद्देश्य उनकी पार्टी की सरकार द्वारा लाई गई योजनाओं के वित्तीय लाभों के बारे में बताना है।

 ⁠

केजरीवाल ने कहा, ‘हमारे स्वयंसेवक लोगों तक पहुंचकर उनसे ‘बचत पत्र’ भरवाएंगे, जिसमें वे बताएंगे कि हमारी मुफ्त कल्याणकारी पहलों के माध्यम से वे कितनी बचत कर रहे हैं।’

केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार की नीतियों के तहत, दिल्ली का एक औसत परिवार प्रति माह 25,000 रुपये बचाता है और अगर लोग झाड़ू (आप का चुनाव चिह्न)के सामने वाला बटन दबाकर पार्टी को सत्ता में वापस लाते हैं, तो नयी योजनाओं से बचत में 10 हजार रुपये का इजाफा होगा।

उन्होंने कहा कि ‘आप’ के घोषणापत्र में छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा, महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना जैसी योजनाएं शामिल हैं।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा जबकि मतगणना आठ फरवरी को होगी।

भाषा

जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में