आशिक की आई शामत, हजारों ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई, पुलिस ने जैसे तैसे जान बचाई…

Aashiq's evening came, thousands of villagers beat him fiercely, the police somehow saved his life : छुट्टी मनाने आए इंडियन आर्मी के नरेंद्र नाम के जवान को चोरी छिपे प्रेमिका से मिलना...

आशिक की आई शामत, हजारों ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई, पुलिस ने जैसे तैसे जान बचाई…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: June 6, 2022 5:23 am IST

लोहरदगा । झारखंड के लोहरदगा से एक ऐसी खबर निकल कर सामने आई है। जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। छुट्टी मनाने आए इंडियन आर्मी के नरेंद्र नाम के जवान को चोरी छिपे प्रेमिका से मिलना भारी पड़ गया। उसे कुछ लोगों ने चोर समझ लिया और बाथ जान से मारने तक आ गई। इश्क लड़ाने आए नरेंद्र और उसके दोस्त को गांव वालों ने घेर लिया और तबियत से दोनों की पिटाई कर दी।मामलें की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की जान बचाई।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े :  फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, अगले पांच दिनों तक देश के इन हिस्सों में होगी झमाझम बारिश

बताया जा रहा है कि मामला लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के टंगरा टोली का है। जहां प्रेमिका से मिलने आए नरेंद्र और उसके दोस्त पर किसी कि नजर पड़ी और ग्रामीणों ने उन्हें बच्चा चोर समझ लिया। ग्रामीणों ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ा और दोनो युवकों की जमकर धुनाई कर दी। हजारों की भीड़ ने दोनों युवकों को लाठी-डंडे से घंटों तक बुरी तरह पीटा।

 ⁠

यह भी पढ़े : फिल्मी है ऑलराउंडर शिवम दुबे की लव स्टोरी, मुस्लिम लड़की को दिल दे बैठे थे क्रिकेटर, जाने क्यों कहा – हमने प्यार से प्यार किया जो मोहब्बत से ज्यादा था…

सूचना मिलते ही लोहरदगा एसपी आर. रामकुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद और लोहरदगा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार को सदर अस्पताल भेजा। जहां पर दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है। घायलों का नाम राजू उरांव और नरेंद्र उरांव बताए जा रहे हैं। दोनों लातेहार जिला के काटियाटोली के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़े : IIFA Awards : विनर लिस्ट देखकर चौके फैंस, अहान और कृति ने मारी बाजी, जानिए किस श्रेणी में किसे मिला कौन सा अवॉर्ड… 


लेखक के बारे में