अभिषेक बनर्जी ने तृणमूल की महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक निर्धारित समय से पहले आयोजित करने का फैसला किया

अभिषेक बनर्जी ने तृणमूल की महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक निर्धारित समय से पहले आयोजित करने का फैसला किया

अभिषेक बनर्जी ने तृणमूल की महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक निर्धारित समय से पहले आयोजित करने का फैसला किया
Modified Date: August 1, 2025 / 07:25 pm IST
Published Date: August 1, 2025 7:25 pm IST

कोलकाता, एक अगस्त (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी पदाधिकारियों की उच्चस्तरीय ऑनलाइन बैठक तय समय से तीन दिन पहले ही आयोजित करने फैसला लिया है, जिससे पार्टी में अचानक बदलाव को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

पहले यह बैठक आठ अगस्त से निर्धारित थी लेकिन अब यह पांच अगस्त को होगी। इस बैठक में पार्टी के लगभग चार हजार नेता, जन प्रतिनिधि और जमीनी स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

पार्टी ने हालांकि बैठक के कार्यक्रम में बदलाव के लिए कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों ने पुष्टि की है कि यह निर्णय सीधे बनर्जी की ओर से लिया गया है।

 ⁠

टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, यह बदलाव कई कारकों के कारण हुआ है, जिसमें आठ अगस्त को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का झाड़ग्राम का निर्धारित दौरा भी शामिल है।

पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘‘जिले में मुख्यमंत्री के दौरे के दिन ही एक बड़ी ऑनलाइन बैठक आयोजित करने से स्थानीय नेताओं के बीच भ्रम या ध्यान बंट सकता था। अभिषेक कोई मिला-जुला संकेत नहीं देना चाहते थे।’’

बैठक में मतदाता सूची के बहुप्रतीक्षित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए संगठनात्मक तैयारियों पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है।

बैठक की तैयारियों से जुड़े तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने कहा, ‘‘मतदाता सूची की एसआईआर की संभावित घोषणा के मद्देनजर, पार्टी तेजी से काम करना चाहती है। अभिषेक के संदेश के केंद्र में बूथ स्तर की फीडबैक के रहने की उम्मीद है।’’

टीएमसी चाहती है कि उसकी पूरी संगठनात्मक ताकत अभियान में शामिल हो, और ऑनलाइन बैठक से उस लामबंदी का संदेश जाने की उम्मीद है।

एक जिला-स्तरीय नेता ने कहा, ‘‘इस बैठक को सांसदों और विधायकों से लेकर नगरपालिका और पंचायत नेताओं तक संगठन के हर स्तर से सीधे जुड़ने के अभिषेक के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।’’

इस बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित लोगों में टीएमसी के सभी सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष, महापौर, उप महापौर, नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, कोलकाता नगर निगम के पार्षद, राज्य समिति के सदस्य, सभी प्रमुख संगठनों के नेता और उत्तर कोलकाता तथा बीरभूम की कोर समिति के सदस्य शामिल हैं।

भाषा

देवेंद्र सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में