राजस्थान में प्रारूप मतदाता सूची से लगभग 42 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए

राजस्थान में प्रारूप मतदाता सूची से लगभग 42 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए

राजस्थान में प्रारूप मतदाता सूची से लगभग 42 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए
Modified Date: December 16, 2025 / 10:16 pm IST
Published Date: December 16, 2025 10:16 pm IST

जयपुर, 16 दिसंबर (भाषा) राजस्थान में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत प्रारूप मतदाता सूची से लगभग 42 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में कुल लगभग 5.46 करोड़ मतदाताओं में से 41.79 लाख मतदाताओं के गणना प्रपत्र जमा नहीं हो पाए।

उनके मुताबिक, जिन मतदाताओं के नाम प्रारूप सूची से हटाए गए हैं उनमें से 8.75 लाख का निधन हो चुका है जबकि 29.6 लाख लोग कहीं और चले गए हैं या प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित रहे। वहीं इनमें 3.44 लाख ऐसे लोग शामिल हैं जिनके नाम कई जगहों पर दर्ज थे।

 ⁠

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि लगभग 11 लाख मतदाताओं को उनके दस्तावेज जमा करवाने के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे।

महाजन ने कहा, ’16 दिसंबर 2025 तक राज्य के कुल 5,46,56,215 मतदाताओं में से 5,04,71,396 मतदाताओं ने अपने गणना प्रपत्र जमा कराए जो एसआईआर के पहले चरण में बड़ी भागीदारी को दर्शाता है।’

उन्होंने कहा कि प्रारूप मतदाता सूची में सबसे ज्यादा नाम जयपुर में हटाए गए हैं।

महाजन ने कहा कि निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार प्रारूप मतदाता सूची 16 दिसंबर 2025 को प्रकाशित की गई। बूथवार मुद्रित व डिजिटल प्रतियां राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई गई हैं एवं सीईओ की वेबसाइट पर प्रदर्शित की गई हैं।

उन्होंने कहा कि दावा एवं आपत्ति अवधि (16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026) के दौरान पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने अथवा अपात्र नाम हटाने के लिए आवेदन किया जा सकता है।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान


लेखक के बारे में