आबू धाबी से आए हवाई यात्री से लगभग एक किलो सोना बरामद

आबू धाबी से आए हवाई यात्री से लगभग एक किलो सोना बरामद

आबू धाबी से आए हवाई यात्री से लगभग एक किलो सोना बरामद
Modified Date: October 26, 2024 / 07:55 pm IST
Published Date: October 26, 2024 7:55 pm IST

जयपुर, 26 अक्टूबर (भाषा) आबू धाबी से जयपुर आए एक यात्री से हवाई अड्डे पर लगभग एक किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। सीमा शुल्क अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उनके अनुसार सोने की अनुमानित कीमत 90 लाख रुपये से अधिक है।

एक अधिकारी ने बताया कि ब्यावर निवासी यात्री महेंद्र खान बुधवार को जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचा था और उसे गोपनीय सूचना के आधार पर सुरक्षा जांच चौकी पर रोका गया था।

 ⁠

उनके अनुसार संदेह होने पर उसकी एक्स-रे जांच कराने के लिए अदालत से अनुमति ली गई।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी को जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक्स-रे जांच के बाद उसके मलाशय से तीन कैप्सूल बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि 1121 ग्राम शुद्ध सोना बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 90.12 लाख रुपये है। अदालत ने आरोपी को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है।

भाषा पृथ्वी

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में