फरार चल रहे जीजेएम प्रमुख बिमल गुरुंग गोरखा भवन के बाहर देखे गए

फरार चल रहे जीजेएम प्रमुख बिमल गुरुंग गोरखा भवन के बाहर देखे गए

फरार चल रहे जीजेएम प्रमुख बिमल गुरुंग गोरखा भवन के बाहर देखे गए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: October 21, 2020 1:10 pm IST

कोलकाता, 21 अक्टूबर (भाषा) दार्जिलिंग में वर्ष 2017 में पृथक राज्य की मांग को लेकर हुए प्रदर्शनों के बाद से फरार चल रहे जीजेएम प्रमुख बिमल गुरुंग को बुधवार को यहां के सॉल्ट लेक इलाके में गोरखा भवन के बाहर देखा गया। यहां वह मीडियाकर्मियों को संबोधित करने के लिये पहुंचे थे।

सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस उस स्थान पर मौजूद थी लेकिन उसने गुरुंग को गिरफ्तार नहीं किया। गुरुंग पर 150 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इनमें गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामले भी शामिल हैं।

 ⁠

गोरखा भवन के अधिकारियों ने गुरुंग को अंदर आने नहीं दिया, जिसके बाद गुरुंग को कार में इंतजार करते देखा गया और बाद में वह वहां से चले गये।

गौरतलब है कि 2017 में दार्जिलिंग में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद से पहली बार जीजेएम नेता को देखा गया है। गिरफ्तारी के बचने के लिए वह फरार चल रहे थे।

भाषा

शोभना दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में