एसीबी ने रिश्वत प्रकरण में विधायक को हिरासत में लिया

एसीबी ने रिश्वत प्रकरण में विधायक को हिरासत में लिया

Edited By :  
Modified Date: May 4, 2025 / 05:37 PM IST
,
Published Date: May 4, 2025 5:37 pm IST
एसीबी ने रिश्वत प्रकरण में विधायक को हिरासत में लिया

जयपुर, चार मई (भाषा) राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत के एक मामले में रविवार को भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक जयकृष्ण पटेल को हिरासत में लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, रिश्वत मांगने की एक शिकायत पर एसीबी की टीम विधायक के ज्योति नगर स्थित मकान पर पहुंची। ट्रैप की कार्रवाई के दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ के लिए एसीबी मुख्यालय लाया गया।

पुलिस महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा शाम को प्रेस वार्ता में मामले की विस्तृत जानकारी देंगे।

पटेल बांसवाड़ा जिले के आदिवासी बहुल बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने हैं।

भाषा पृथ्वी

नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)