शाहबाद डेयरी हत्याकांड के आरोपी को घटनास्थल पर ले जाया गया, घटना का नाट्य रूपांतरण किया गया
शाहबाद डेयरी हत्याकांड के आरोपी को घटनास्थल पर ले जाया गया, घटना का नाट्य रूपांतरण किया गया
नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने बुधवार को उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शाहबाद डेयरी क्षेत्र में उसी गली में अपराध के दृश्य को रूपांतरित किया, जहां 20 वर्षीय साहिल ने एक नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या कर दी थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सोलह वर्षीय साक्षी को 20 से अधिक बार चाकू मारा गया और फिर सीमेंट के स्लैब से वार गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके शरीर पर चोट के 34 निशान पाए गए और उसकी खोपड़ी कुचली हुई थी।
आरोपी साहिल (20) को सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘सुरक्षा चिंताओं के कारण, साहिल को बुधवार तड़के घटनास्थल पर ले जाया गया। हमने घटनाओं के क्रम को समझने और स्थापित करने के लिए अपराध के दृश्य को रूपातंरित किया, ताकि यह पता लग सके कि उसने अपराध को कैसे अंजाम दिया और उसके बाद उसने क्या किया।’
अधिकारी ने कहा कि साहिल ने बताया है कि उसने साक्षी की हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को रिठाला में झाड़ियों में फेंक दिया था। उन्होंने कहा कि चाकू को अभी बरामद किया जाना बाकी है।
उन्होंने कहा कि घटना के बाद साहिल पास के एक पार्क में गया और वहां कुछ देर बैठा रहा।
पुलिस के अनुसार, बाद में वह रिठाला मेट्रो स्टेशन गया जहां उसने चाकू पास की झाड़ियों में फेंकने का दावा किया। पुलिस ने कहा कि इसके बाद वह आनंद विहार आईएसबीटी से बुलंदशहर के लिए बस में सवार हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि साहिल ने अपने घर फोन किया जिससे उसके ठिकाने का पता चला और फिर उसे पकड़ लिया गया।
मंगलवार को साहिल को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
भाषा
नेत्रपाल पवनेश
पवनेश

Facebook



