इस राज्य के लोग नहीं कर पाएंगे एक से ज्यादा शादी, सरकार बहुविवाह पर प्रतिबंध के मूड में
समिति एक सुविचारित निर्णय पर पहुंचने के लिए कानूनी विशेषज्ञों सहित सभी हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करेगी।
Act Against Polygamy In Asam
Act Against Polygamy In Asam: बालविवाह पर सख्त रुख अखित्यार कर चुके असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिश्व सरमा ने बहुविवाह की तरफ भौहे टेढ़ी कर ली हैं. असम में बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि हम समान नागरिक संहिता (यूसीसी) से नहीं गुजर रहे हैं, लेकिन हम एक राज्य अधिनियम के तहत बहुविवाह (एक से अधिक विवाह) पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं। असम सरकार ने इस बात की जांच के लिए एक विशेषज्ञ समिति बनाने का फैसला किया है कि क्या राज्य सरकार के पास क्षेत्र में बहुविवाह पर रोक लगाने का अधिकार है।
Act Against Polygamy In Asam: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि समिति कानूनी विशेषज्ञों सहित सभी हितधारकों के साथ व्यापक रूप से चर्चा करेगी और मुस्लिम पर्सनल लॉ (शरीयत) अधिनियम, 1937 के प्रावधानों की जांच करेगी। समिति भारत के संविधान के अनुच्छेद 25 के साथ मुस्लिम पर्सनल लॉ (शरीयत) अधिनियम, 1937 के प्रावधानों की समान नागरिक संहिता के लिए राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत के संबंध में जांच करेगी। समिति एक सुविचारित निर्णय पर पहुंचने के लिए कानूनी विशेषज्ञों सहित सभी हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करेगी।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



