Action on Congressmen: कांग्रेसियो पर बड़ा एक्शन, 11 नेताओं और 5,000 कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR, कर रहे थे ऐसा काम

कांग्रेसियो पर बड़ा एक्शन, 11 नेताओं और 5,000 कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR, Action on Congressmen: Big action on Congressmen, FIR against 11 leaders and 5,000 workers

Action on Congressmen: कांग्रेसियो पर बड़ा एक्शन, 11 नेताओं और 5,000 कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR, कर रहे थे ऐसा काम

Bihar Politics. Image Source-IBC24 Archive

Modified Date: April 10, 2025 / 12:08 am IST
Published Date: April 9, 2025 3:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ओडिशा में कांग्रेस के 11 वरिष्ठ नेताओं और 5,000 अन्य अज्ञात पार्टी सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज।
  • विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हुए।
  • कांग्रेस नेताओं पर दंगा, आपराधिक बल का प्रयोग और अन्य गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

भुवनेश्वर : Action on Congressmen:  पुलिस ने विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई हिंसा के लिए ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) अध्यक्ष भक्त चरण दास सहित कांग्रेस के 11 वरिष्ठ नेताओं और 5,000 अन्य अज्ञात पार्टी सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। कांग्रेस ने महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों के विरोध में 27 मार्च को विधानसभा घेराव कार्यक्रम आयोजित किया था। प्रदर्शन के दौरान हुई झड़प में पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए थे।

Read More : Damoh Fake Doctor Case Update: 2 किलो चिकन के चक्कर में पकड़ा गया दमोह का फर्जी डॉक्टर, SP श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने किया खुलासा 

Action on Congressmen:  यह मामला 28 मार्च को राजधानी पुलिस स्टेशन में प्रभारी निरीक्षक दयानिधि नायक की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया था। हालांकि, मामले का विवरण बुधवार को मीडिया के साथ साझा किया गया। ओपीसीसी के अध्यक्ष के अलावा, प्राथमिकी में पार्टी के जिन अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम हैं, उनमें कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता राम चंद्र कदम, विधायक तारा प्रसाद बाहिनीपति, रमेश चंद्र जेना, पबित्रा सौंटा, सागर चरण दास, प्रफुल्ल चंद्र प्रधान, मंगू खिला, सीएस राजेन एक्का, एमडी मोकिम और सुरेश चंद्र राउत्रे शामिल हैं।

 ⁠

Read More : Kharge warns ‘irresponsible’ leaders: खरगे ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को दे दी ‘रिटायर’ होने की सलाह, ‘गैर-जिम्मेदार’ नेताओं को चेताया 

कांग्रेस पार्टी के नेताओं और 5,000 अन्य अज्ञात सदस्यों के खिलाफ गैरकानूनी ढंग से एकत्र होने, दंगा करने, गलत तरीके से रोकने, लोक सेवक के खिलाफ आपराधिक बल का प्रयोग करने और आपराधिक धमकी जैसे आरोप लगाए गए हैं। कैपिटल पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले के संबंध में अब तक कम से कम तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच की जा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।