इस राज्य में 20 फीसदी बढ़े एक्टिव केस, डॉक्टर्स ने कहा -चिंता की…
Active cases of corona : इस बीच महाराष्ट्र में भी कोरोना को लेकर हलचल बढ़ गई है। राज्य के दैनिक मामले एक दिन पहले 26 से बढ़कर 36 हो गए हैं।
2380 new corona cases were found in the last 24 hours
मुंबई: Active cases of corona : दुनिया में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। चीन, अमेरिका और जापान जैसे देशों में फिर एक बार रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इन देशो के साथ-साथ अब दूसरे देशों में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में भारत भी चिंता बढ़ गई है। केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं। टेस्टिंग बढ़ा दी गई है और लोगों से भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है।
कोरोना को लेकर महाराष्ट्र में बढ़ी हलचल
Active cases of corona : इस बीच महाराष्ट्र में भी कोरोना को लेकर हलचल बढ़ गई है। राज्य के दैनिक मामले एक दिन पहले 26 से बढ़कर 36 हो गए हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या में भी पिछले सप्ताह वृद्धि दर्ज की गई। 23 दिसंबर को 134 से 23 फीसदी की छलांग लगाते हुए 27 दिसंबर को 165 हो गई। मुंबई में भी सक्रिय मामलों की संख्या 22 दिसंबर को 35 से बढ़कर 25 दिसंबर को 50 हो गई। बुधवार को सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 44 हो गई। मुंबई में दैनिक मामलों की संख्या 10 के अंदर है। बुधवार को केवल चार मामले सामने आए।
राज्य के निगरानी अधिकारी ने कही ये बात
Active cases of corona : राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. प्रदीप आवटे ने कहा कि फिलहाल कोविड पैटर्न में कोई बढ़ोतरी नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि सक्रिय मामलों में वृद्धि केवल इस तथ्य का प्रतिबिंब है कि सात दिनों तक होम आइसोलेशन में नए सकारात्मक मामले जारी हैं।
बीएमसी के वरिष्ठ डॉक्टर ने कही ये बात
Active cases of corona : बीएमसी के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि कोविड के मामले अब तक के सबसे निचले स्तर पर हैं और कोई भी भर्ती नहीं हुआ है। यहां तक कि अंधेरी का सेवन हिल्स अस्पताल जो कि बीएमसी का मुख्य कोविड अस्पताल है उसमे 10 से कम मरीज भर्ती हैं। बुधवार को शहर में भर्ती मरीजों की कुल संख्या कुछ दिनों से बढ़कर 13 हो गई, इनमें से तीन ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। कॉरपोरेट अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि ओपीडी या भर्ती के लिए कोई भी कोविड केस नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार का निधन, कुछ दिनों पहले आया था हार्ट अटैक…
Active cases of corona : डॉक्टरों का अनुमान है कि इन दिनों तापमान में उतार-चढ़ाव से कोविड वायरल संक्रमणों में बढ़ोतरी होगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि 2020 और 2021 में विनाशकारी कोविड लहरों के देखे जाने की संभावना कम है। इस बीच मुंबई बीएमसी ने भी अपनी तैयारी की पूरी जानकारी दी है।

Facebook



