‘न्यू जुआरी ब्रिज’ पर पहुंचने वाले पहले यात्रियों में अभिनेता सतीश कौशिक

‘न्यू जुआरी ब्रिज’ पर पहुंचने वाले पहले यात्रियों में अभिनेता सतीश कौशिक

‘न्यू जुआरी ब्रिज’ पर पहुंचने वाले पहले यात्रियों में अभिनेता सतीश कौशिक
Modified Date: December 30, 2022 / 05:34 pm IST
Published Date: December 30, 2022 5:34 pm IST

पणजी, 30 दिसंबर (भाषा) गोवा में ‘न्यू जुआरी ब्रिज’ पर शुक्रवार को यात्रा करने वाले पहले लोगों में अभिनेता सतीश कौशिक भी शामिल थे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार शाम जुआरी नदी पर बने दूसरे पुल का उद्घाटन किया।

पुल को यातायात के लिए शुक्रवार को दोपहर एक बजे खोल दिया गया।

 ⁠

पुल का निर्माण करने वाली गोवा पुलिस और दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के अधिकारियों ने पहले कुछ यात्रियों को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया।

डाबोलिम हवाई अड्डे से पर्यटकों को ले जाने वाली टैक्सी दोपहर एक बजे पुल पार करने वाली पहली सार्वजनिक गाड़ी थी।

बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक को बाद में टैक्सी में देखा गया।

पणजी से लगभग 15 किमी दूर स्थित यह पुल गोवा के उत्तर और दक्षिण जिलों को जोड़ता है।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में