अभिनेता विजय 22 अगस्त को अपनी पार्टी का झंडा जारी करेगे
अभिनेता विजय 22 अगस्त को अपनी पार्टी का झंडा जारी करेगे
चेन्नई, 21 अगस्त (भाषा) तमिलगा वेट्री कषगम के अध्यक्ष एवं शीर्ष तमिल अभिनेता विजय बृहस्पतिवार को अपने नवनिर्मित राजनीतिक दल का झंडा जारी करेंगे ।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक बयान में विजय ने कहा कि वह अपनी पार्टी का झंडा जारी करेंगे और इसे पनाईयुर स्थित पार्टी कार्यालय पर फहरायेंगे। उन्होंने कहा कि वह पार्टी का ध्वज गीत भी जारी करेंगे।
इस साल फरवरी में विजय ने पार्टी शुरू करने का ऐलान किया था और कहा था कि वह 2026 में होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे ।
उन्होंने इस साल हुये आम चुनाव में किसी भी गठबंधन या दल का समर्थन नहीं किया था।
भाषा रंजन पवनेश
पवनेश

Facebook



