Actress Sonali Phogat passes away: अभिनेत्री और बीजेपी नेता का दिल का दौरा पड़ने से निधन, स्टाफ के साथ गोवा गई थी फोगाट

Ads

Actress Sonali Phogat passes away: अभिनेत्री और बीजेपी नेता का दिल का दौरा पड़ने से निधन, स्टाफ के साथ गोवा गई थी फोगट

  •  
  • Publish Date - August 23, 2022 / 10:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

Actress Sonali Phogat passed away: गोवा। बीजेपी नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगट का गोवा में बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वह अपने कुछ स्टाफ सदस्यों के साथ गोवा गई थी।   >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more: नोएडा वाली मैडम! फिर बिहारियों को गाली देने से पहले इस मजदूर परिवार की कहानी पढ़ लेना…शायद आपकी सोच बदल जाए

Actress Sonali Phogat passed away: बता दें कि उन्होंने कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था। वह दावा कर रही थी कि वह आगामी उपचुनाव में आदमपुर से भाजपा के टिकट के लिए भी दावेदार है, कुलदीप बिश्नोई पिछले सप्ताह उनके आवास पर उनसे मिलने गए थे।

read more:  इस बीमारी के प्रकोप से महिला की मौत, 1 दर्जन से अधिक लोग हुए ग्रसित, जिला कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश

एक्ट्रेस-राजनीतिज्ञ सोनाली फोगट बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली सेलिब्रिटी भी रह चुकी थी। उन्होंने विवादास्पद शो की प्रतिभागी के रूप में बहुत सारा मनोरंजन करने और सकारात्मकता लाने का वादा किया था। शो के 14वें सीजन में प्रवेश करने को लेकर उन्होंने कहा, मैं लंबे समय से बिग बॉस की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं। शो का पैमाना बहुत बड़ा है। मैं ऐसे बहुत से लोगों को जानता हूं जो इसे नियम से देखते हैं। इतने अच्छे मौके को मैं कैसे मना कर सकती हूं?

कौन हैं सोनाली फोगाट?

सोनाली फोगाट एक मशहूर टिकटॉक स्टार भी रह चुकी हैं। सोनाली फोगाट उस समय चर्चा में आई थी, जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो में सोनाली फोगाट हिसार मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह को चप्पल से पीटती दिख रही थी। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था और सोनाली फोगाट के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया था।

आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें