अभिनेत्री उत्पीड़न मामला: राहुल ममकूटाथिल ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

अभिनेत्री उत्पीड़न मामला: राहुल ममकूटाथिल ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

अभिनेत्री उत्पीड़न मामला: राहुल ममकूटाथिल ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया
Modified Date: August 21, 2025 / 02:44 pm IST
Published Date: August 21, 2025 2:44 pm IST

पथनमथिट्टा (केरल), 21 अगस्त (भाषा) केरल में मलयालम अभिनेत्री के उत्पीड़न के आरोपों में पार्टी की आंतरिक जांच का सामना कर रहे कांग्रेस के विधायक राहुल ममकूटाथिल ने युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष पद से बृहस्पतिवार को इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने यहां अदूर में स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में यह घोषणा की।

अभिनेत्री रिनी एन. जॉर्ज ने आरोप लगाया है कि एक प्रसिद्ध राजनीतिक दल के ‘युवा नेता’ ने उनसे दुर्व्यवहार किया है, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से संबद्ध युवा संगठन डीवाईएफआई ने ममकूटाथिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और विधायक पद से इस्तीफा देने की मांग की।

 ⁠

ममकूटाथिल के इस्तीफा देने से कुछ ही देर पहले कांग्रेस नेता और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सतीशन ने कहा था कि दोषी पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

विधायक ने संवाददाता सम्मेलन की शुरुआत यह कहते हुए की कि उन्होंने बृहस्पतिवार सुबह नेता प्रतिपक्ष के साथ-साथ केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) नेताओं से भी बात की थी।

ममकूटाथिल ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे इस्तीफा नहीं मांगा। अभिनेत्री मेरी दोस्त हैं और मुझे नहीं लगता कि जिस व्यक्ति का उन्होंने जिक्र किया, वह मैं था। वह मेरी अच्छी दोस्त हैं और रहेंगी। मेरा मानना ​​है कि मैंने अब तक कानून या देश के संविधान के खिलाफ कुछ भी नहीं किया है।’

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के अंत में अपने इस्तीफे की घोषणा की।

कांग्रेस विधायक ने कहा, ‘ऐसे समय में जब राज्य सरकार गंभीर आरोपों का सामना कर रही है, कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को ऐसे मामलों पर अपना समय और ऊर्जा बर्बाद नहीं करनी चाहिए। इसलिए, मैंने युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मेरा अब भी मानना ​​है कि मैंने कोई गैरकानूनी काम नहीं किया।”

ममकूटाथिल ने अपने इस्तीफे की घोषणा के बाद इस मामले पर आगे कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया और अपने घर के अंदर चले गए।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में