मुंबई: एक्ट्रेस कृतिका चौधरी की मौत, फ्लैट में संदिग्ध हालत में मिली लाश

मुंबई: एक्ट्रेस कृतिका चौधरी की मौत, फ्लैट में संदिग्ध हालत में मिली लाश

मुंबई: एक्ट्रेस कृतिका चौधरी की मौत, फ्लैट में संदिग्ध हालत में मिली लाश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: June 13, 2017 4:48 am IST

 

मुंबई: बॉलीवुड में स्ट्रगलर एक्ट्रेस कृतिका चौधरी की मौत हो गई उनकी लाश उनके फ्लैट में संदिग्ध हालत में मिली है. बहरहाल कृतिक की मौत की गुत्थी पुलिस के सामने पहेली बनी है हुई पुलिस भी पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

कृतिका मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके के भैरवनाथ सोसाइटी के पांचवी मंजिल में रहती थी. उनके कमरे से बदबू आने के बाद पड़ोस के लोगों ने पुलिस को खबर की. पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. उसने दरवाजा खोला तो बेडरूम में कृतिका की लाश बेड पर पड़ी थी.

 ⁠

पुलिस के मुताबिक, कृतिका की लाश में सड़न पैदा हो चुकी थी. उसमें से बदबू आ रही थी. ऐसे में उसकी लाश को हाथ लगाना भी संभव नहीं था. फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. वहां मौजूद हर एक फिंगर प्रिंट्स को खंगाला गया. फोरेंसिक टीम के बारीक मुआयने में पता चला कि कृतिका के माथे पर चोट के निशान हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

 


लेखक के बारे में