Mahila Aarakshan Bill: मुंबई। लंबे इंतजार के बाद हाल ही में महिला आरक्षण विधेयक राज्यसभा से पारित हो गया है। सरकार में महिलाओं के प्रतिनिधित्व के लिए इसे एक जरूरी और ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। विधेयक पारित होने के बाद जहां आम नागरिकों में इसकी चर्चा है, वहीं राजनीतिक और फिल्मी हस्तियां भी इस पर अपना पक्ष रख रही हैं।
Mahila Aarakshan Bill: वहीं महिला आरक्षण विधेयक पास होने पर अभिनेत्री लारा दत्ता ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि यह शानदार है। मैं संसद में चली इस पूरी प्रक्रिया को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। तथ्य यह है कि यह पारित हो गया है, मुझे लगता है कि भविष्य यहीं से उज्जवल हो सकता है।
#WATCH | Mumbai: On the Women's Reservation Bill, Actor Lara Dutta says "It is brilliant. I am so excited to see this entire process that has gone through in Parliament. The fact that it has passed, I think the future can only get brighter from here…" pic.twitter.com/tWB44cBpXx
— ANI (@ANI) September 26, 2023