Rashi Parivartan with Surya Gochar 2024
रायपुर: Luck of These 4 Zodiac Sign will Become Change with Shani Kumbh Gochar विद्या और बुद्धि की देवी मां शारदा की कृपा जिस पर हो जाए उसका भविष्य उज्जवल होने से कोई रोक ही नहीं सकता. परीक्षाएं सिर पर हैं और अशांत दिमाग पढ़ाई में मन लगने नहीं दे रहा हैं तो मां सरस्वती की आराधना करने से आपकी यह समस्या आसानी से सुलझ सकती है।
Luck of These 4 Zodiac Sign will Become Change with Shani Kumbh Gochar बौद्धिक क्षमता विकसित करने, चित्त की चंचलता एवं अस्वस्थता दूर करने के लिए सरस्वती साधना की विशेष उपयोगिता है। मस्तिष्क-तंत्र से संबंधित अनिद्रा, सिर दर्द्, तनाव, जुकाम जैसे रोगों में गायत्री के इस अंश-सरस्वती आराधना का लाभ मिलता है।
मेष राशि –
यात्रा के बाद वापसी करेंगे…..
किसी प्रकार के नये अवसर की प्राप्ति होगी….
आर्थिक स्थिति यथावत् रहेगी….
हानि या विवाद संभव….
वृषभ राशि –
सत्तापक्ष से किसी पद की प्राप्ति….
नौकरी के प्रयास में सफलता मिलेगी….
किसी वरिष्ठ व्यक्ति से सहयोग प्राप्त होगा…
स्कीन एलर्जी संबंधित कष्ट….
मिथुन राशि –
कार्य में तेजी दिखाई देगी….
मातापक्ष से सहयोग या मुलाकात…..
वाहन एवं मकान संबंधी कार्य से तनाव….
कर्क राशि –
शेयर या लाटरी में अचानक हानि की संभावना…
प्रतिद्वंतिदयों से विवाद या हानि की संभावना….
घर में इलेक्टानिक्स की खरीदी संभव
छुट्टियों का आनन्द लेंगे…
सिंह राशि –
नई विद्या पर कार्य की शुरूआत या…..
नये योजना से कार्य करने से लाभ…
नये लोगों से व्यवहारिक दूरी बनाये रखना उचित होगा….
कन्या राशि –
नवीन कार्य में सफलता…..
भागीदारी से लाभ…..
यकृत रोग से कष्ट….
तुला राशि –
जिम्मेदारी में वृद्धि किंतु लाभ में कमी से तनाव….
व्यसन के बाद दोस्तों से विवाद…
वृश्चिक राशि –
वाहन या मकान में बदलाव….
अपनो से धोखा…
उदर विकार…
धनु राशि –
आत्मविश्वास से कार्य में लाभ…
घरेलू सुख में वृद्धि….
फूड पाइजनिंग….
मकर राशि –
जायदाद संबंधी कार्य से लाभ…
धार्मिक स्थल की यात्रा के योग….
जीवनसाथी को स्वास्थगत कष्ट…
Read More: आज इन राशियों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा, नौकरी-व्यापार से जुड़ी हर बाधा होगी दूर
कुंभ राशि –
व्यवसायिक अपयष की संभावना….
प्रेमसंबंधों में प्रगाढ़ता….
मातृपक्ष से लाभ…
मीन राशि –
परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न….
आकस्मिक हानि या चोरी…
दोस्तों तथा परिचितों का साथ….