एडीजीपी अजित कुमार लंबे समय तक पद पर नहीं रहेंगे: भाकपा

एडीजीपी अजित कुमार लंबे समय तक पद पर नहीं रहेंगे: भाकपा

एडीजीपी अजित कुमार लंबे समय तक पद पर नहीं रहेंगे: भाकपा
Modified Date: September 27, 2024 / 04:42 pm IST
Published Date: September 27, 2024 4:42 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 27 सितंबर (भाषा) केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की प्रमुख सहयोगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के करीबी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एम आर अजित कुमार अपने पद पर बने रहने के लायक नहीं हैं और लंबे समय तक वहां नहीं रहेंगे।

यह बयान भाकपा के राज्य सचिव बिनॉय विश्वम ने दिया।

माकपा और विजयन के खिलाफ एक दिन पहले तीखे आरोप लगाने वाले निर्दलीय विधायक पी वी अनवर का जिक्र करते हुए भाकपा के राज्य सचिव ने कहा कि वह वामपंथी मूल्यों के संरक्षक नहीं हैं।

 ⁠

पत्रकारों से बातचीत के दौरान विश्वम ने कहा कि भाकपा ‘लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ)’ का हिस्सा है और वामपंथी मूल्यों को मजबूती से कायम रखेगी।

पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या एडीजीपी के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी, विश्वम ने कहा कि अजित कुमार लंबे समय तक अपने पद पर नहीं रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘जो व्यक्ति समय-समय पर आरएसएस नेता से मिलता है और उनके साथ मित्रवत व्यवहार रखता है, वह एलडीएफ शासित केरल में एडीजीपी (कानून- व्यवस्था) के पद पर बने रहने के लिए योग्य या उपयुक्त नहीं है।’

भाकपा के राज्य सचिव ने कहा, ‘आप निश्चिंत रहिए , वह लंबे समय तक इस पद पर नहीं रहेंगे।’

एडीजीपी अजित कुमार, अनवर द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए तीखे आरोपों के बाद कई जांच का सामना कर रहे हैं।

नीलांबुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनवर ने पिछले कुछ दिनों में माकपा, मुख्यमंत्री, उनके राजनीतिक सचिव पी शशि और यहां तक ​​कि विजयन के दामाद एवं राज्य के पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

भाषा योगेश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में