norovirus has knocked in India

प्रशासन की फिर बढ़ी चिंता, कोरोना के बाद अब भारत में नोरोवायरस ने दी दस्तक, इस राज्य में पांच बच्चों में हुई मामलों की पुष्टि

Administration's concern increased again, after Corona, now norovirus has knocked in India : 63 बच्चे को अचानक उल्टी और डायरिया की शिकायत हुई

Edited By :   Modified Date:  January 23, 2023 / 08:07 PM IST, Published Date : January 23, 2023/8:06 pm IST

norovirus has knocked in India: दिल्ली : कोरोना ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया में तबाही मचा रखी है। ऐसे कोई सारे देश है जहां अभी भी कोरोना का प्रकोप जारी है। वही अब जहां भारत में कोरोना की रफ़्तार धीमी हुई है तो वही अब नए वायरस ने फिर से प्रसाशन की चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि हाल ही में केरल के एर्नाकुलम जिले में नए नोरोवायरस की पुष्टि हुई है। जिसने आते ही बच्चों को अपना शिकार बनना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार केरल में नोरोवायरस के पांच मामलों की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़े : 90 हजार की ड्रेस, 50 हजार से ज्यादा के हिल्स, किंग खान की लाडली ने पार की बोल्डनेस की हदें

 स्कूल को अगले दो-तीन दिन बंद रखने का फैसला

जिसको देखते हुए प्रशासन हरकत में आ गई है। केरल के एर्नाकुलम जिले में एक स्कूल में 63 बच्चे को अचानक उल्टी और डायरिया की शिकायत हुई। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्राइवेट स्कूल को अगले दो-तीन दिन बंद रखने का फैसला किया गया है। खास बात है कि बच्चों के अलावा कुछ पैरंट्स में भी इस बीमारी के लक्षण देखने को मिले हैं। जिसको देखते हुए संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा ये फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़े : इस दिन आएगा सलमान की नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’का टीजर…

नोरोवायरस बेहद ही संक्रामक वायरस है

norovirus has knocked in India; बता दें कि नोरोवायरस से ग्रस्त तीन बच्चों का अभी इलाज चल रहा है। तो वही केरल के एर्नाकुलम जिले में एक स्कूल में 63 बच्चे को अचानक उल्टी और डायरिया की शिकायत हुई। इस नए वायरस के बारे में कहा जा रहा है कि बेहद ही संक्रामक वायरस है। इस संक्रामक वायरस का असर दो दिन से लेकर 6 दिन तक रहता है।

यह भी पढ़े : ‘क्या पता सर्जिकल स्ट्राइक हुई भी है या फिर…, सरकार ने सबूत तो दिया नहीं’, दिग्विजय सिंह ने आतंकी हमले को लेकर पीएम को घेरा

नोरोवायरस क्या है, कैसे फैलता है?

नोरोवायरस एक बेहद ही संक्रामक वायरस है। नोरोवायरस को विंटर वोमिटिंग बग के नाम से भी जाना जाता है। नोवोवायरस संक्रमण में व्यक्ति को तेज उल्टी और डायरिया होता है। कई लोग नोरोवायरस को ‘द स्टमक फ्लू’ भी कहते हैं। हालांकि, इसका फ्लू या इंफ्लूएंजा से कुछ भी लेना देना नहीं है। यह एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने पर तेजी से फैलता है। इसके अलावा यह दूषित भोजन से भी फैलता है।

यह भी पढ़े : गेंदबाजों की धुनाई नहीं कुटाई करते हैं 19 साल के मुशीर खान, 90 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए मारी ट्रिपल सेंचुरी

नोरोवायरस संक्रमण फैलने का कारण

=दूषित पानी पीने से।
=दूषित भोजन खाने से।
=दूषित जगह या वस्तु के संपर्क में आने के बाद मुंह पर हाथ लगाने से
=नोरोवायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से

यह भी पढ़े : Bejod Baster: पीढ़ियों के लिए विरासत का संरक्षण! बस्तर की कला-संस्कृति को संजोए रखने में शैक्षिक संस्थाओं का अहम योगदान

किसे है सबसे अधिक खतरा

norovirus has knocked in India:विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर साल नोरोवायरस के दुनियाभर में 68 करोड़ मामले सामने आते हैं। खास बात है कि इसमें से 20 करोड़ संक्रमित 5 साल से कम उम्र के बच्चे होते हैं। इस बीमारी से दुनियाभर में हर साल करीब दो लाख लोगों की मौत होती है। मरने वालों में बच्चों की संख्या लगभग 50 हजार होती है। एक्सपर्ट का कहना है कि नोरोवायरस से सबसे अधिक खतरा कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को होता है। ऐसे में बच्चे और बुजुर्गों में इसके संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है। कम आय वाले देशों में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक होती है।

यह भी पढ़े : गेंदबाजों की धुनाई नहीं कुटाई करते हैं 19 साल के मुशीर खान, 90 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए मारी ट्रिपल सेंचुरी

क्या हैं इस बीमारी के लक्षण

कहा जा रहा है कि इस बीमारी के कोई लक्षण है लेकिन उनमे से मुख्या है। उल्टी, डायरिया, जी मिचलाना, पेट में दर्द या मरोड़ उठना, हल्का बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द। अगर आप कोई भी इसमें से कोई भी परेशानी होती है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह ले। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये वायरस कितन खतरनाक हो सकता है। लेकिन फिर भी प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। ताकि ये वायरस भी महामारी का रूप न ले ले।

यह भी पढ़े : ‘क्या पता सर्जिकल स्ट्राइक हुई भी है या फिर…, सरकार ने सबूत तो दिया नहीं’, दिग्विजय सिंह ने आतंकी हमले को लेकर पीएम को घेरा

नोरोवायरस का इलाज

norovirus has knocked in India: नोरोवायरस को लेकर कोई विशेष ट्रीटमेंट नहीं है। इस संक्रमण में डॉक्टर रोगी को अधिक से अधिक लिक्विड लेने की सलाह देते हैं। इस बीमारी में शरीर में पानी की कमी होने से रोकने पर जोर होता है। इसके अलावा आराम करने की सलाह दी जाती है। साथ ही ऐसा भोजन खाने की सलाह दी जाती है जो आसानी से पच सके।

 
Flowers