विरोध प्रदर्शन में भाग न लेने पर अधिवक्ता ने अभियोजक की पिटाई की

विरोध प्रदर्शन में भाग न लेने पर अधिवक्ता ने अभियोजक की पिटाई की

विरोध प्रदर्शन में भाग न लेने पर अधिवक्ता ने अभियोजक की पिटाई की
Modified Date: October 15, 2025 / 09:12 pm IST
Published Date: October 15, 2025 9:12 pm IST

छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र), 15 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन में भाग नहीं लेने पर अभियोजक की पिटाई किए जाने के आरोप में एक अधिवक्ता के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

प्राथमिकी के अनुसार, अधिवक्ताओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान 13 अक्टूबर को अभियोजक अविनाश देशपांडे (59) ने काली पट्टी नहीं बांधी थी और इसी कारण अधिवक्ता मनोहर लोखंडे ने मंगलवार शाम को देशपांडे की कथित तौर पर जूते से पिटाई कर दी तथा उनका गला घोंटने की कोशिश की।

प्राथमिकी में कहा गया है कि यह घटना जिला एवं सत्र अदालत स्थित देशपांडे के कार्यालय में हुई।

 ⁠

देशपांडे शिकायत दर्ज कराने वेदांत नगर थाने पहुंचे तो उनके पीछे लोखंडे भी वहां आ गए और उन्होंने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत देशपांडे के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने की कथित तौर पर धमकी दी।

लोखंडे के खिलाफ बुधवार सुबह भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत हत्या के प्रयास, हमला, लोक सेवक के खिलाफ आपराधिक बल का प्रयोग और अन्य अपराधों के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई।

भाषा यासिर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में