अफगान किशोर विमान के ‘लैंडिंग गियर’ कक्ष में छिपकर दिल्ली पहुंचा

अफगान किशोर विमान के ‘लैंडिंग गियर’ कक्ष में छिपकर दिल्ली पहुंचा

अफगान किशोर विमान के ‘लैंडिंग गियर’ कक्ष में छिपकर दिल्ली पहुंचा
Modified Date: September 22, 2025 / 11:06 pm IST
Published Date: September 22, 2025 11:06 pm IST

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) अफगानिस्तान का एक किशोर काबुल से उड़ान भरने वाले एक विमान के ‘लैंडिंग गियर’ कक्ष में छिपकर दिल्ली पहुंच गया। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह घटना रविवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे की है, जब केएएम एयरलाइंस की उड़ान संख्या आरक्यू-4401 दो घंटे की यात्रा के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर पहुंची। सूत्रों ने बताया कि लड़के को रविवार को ही उसी उड़ान से अफगानिस्तान वापस भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि एयरलाइन अधिकारियों ने हवाई अड्डे के सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को 13 वर्षीय एक लड़के के बारे में सूचना दी, जो विमान के उतरने के बाद उसके पास घूमता हुआ पाया गया।

 ⁠

कुंदुज शहर के मूल निवासी इस लड़के को विमानन कर्मियों ने पकड़ लिया और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों को सौंप दिया, जो उसे पूछताछ के लिए हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर ले आए।

लड़के ने अधिकारियों को बताया कि वह काबुल हवाई अड्डे में घुस गया और किसी तरह विमान के पिछले केंद्रीय ‘लैंडिंग गियर’ कक्ष में घुसने में कामयाब रहा। सूत्रों ने बताया कि उसने जिज्ञासावश ऐसा किया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद, अफगान लड़के को उसी उड़ान से वापस भेज दिया गया, जो दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे रवाना हुई।

केएएम एयरलाइन के सुरक्षा अधिकारियों ने ‘लैंडिंग गियर’ कक्ष की सुरक्षा जांच की और उन्हें लाल रंग का एक छोटा स्पीकर मिला, जो संभवतः उस लड़के के पास था। उन्होंने बताया कि विमान को गहन निरीक्षण और अन्य जांच के बाद उड़ान के लिए सुरक्षित घोषित कर दिया गया।

भाषा आशीष पारुल

पारुल


लेखक के बारे में