विदेश मंत्री बनने के बाद एस जयशंकर का पहला ट्वीट स्वराज के नाम, कहा-सुषमा जी के पदचिह्नों पर चलना गर्व से भरा अहसास

विदेश मंत्री बनने के बाद एस जयशंकर का पहला ट्वीट स्वराज के नाम, कहा-सुषमा जी के पदचिह्नों पर चलना गर्व से भरा अहसास

  •  
  • Publish Date - June 1, 2019 / 10:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तारीफ की है। पद संभालने के साथ ही जयशंकर ने अपने पहले ट्वीट में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के किए हुए कामों को आगे ले जाने की बात कही। पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को कैबिनेट में शामिल कर पीएम नरेंद्र मोदी ने सबको चौंका दिया था।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>External Affairs Minister Dr. S Jaishankar tweets, &quot;Thank you all for the best wishes! Honoured to be given this responsibility. Proud to follow on the footsteps of Sushma Swaraj ji.&quot; (file pic) <a href=”https://t.co/FGvtTSPYl7″>pic.twitter.com/FGvtTSPYl7</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1134754052351258624?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 1, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें- मोदी ने बांटे विभाग, अमित शाह नए गृह मंत्री, राजनाथ रक्षा और निर्मल…

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मंत्रालयों के बंटवारे में एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है। एस जयशंकर ने विदेश मंत्री बनने पर मिली शुभकामनाओं के लिए सबको धन्यवाद किया । उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरा पहला ट्वीट-आप सभी का शुभकामना संदेशों के लिए शुक्रिया! महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। सुषमा स्वराज जी के पदचिह्नों पर चलना बहुत गर्व से भरा हुआ अहसास है।’

ये भी पढ़ें- देश में बेरोजगारी दर 6.1 प्रतिशत, जारी हुए आंकड़े

बता दें कि एस जयशंकर देश के मशहूर ब्यूरोक्रैट भी रह चुके हैं। विदेश मामलों की उनकी गहरी समझ को देखते हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी उन्हें विदेश सचिव की जिम्मेदारी देना चाहते थे। हालांकि, मोदी सरकार में उन्हें विदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई । सुषमा स्वराज के कैबिनेट में शामिल नहीं होने के फैसले के चलते विदेश मंत्री के पद को लेकर असमंजस बना हुआ था। पीएम मोदी ने एक और मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए एस जयशंकर को विदेश मंत्री बनाया है।जयशंकर ने भारत-अमेरिका सिविल न्यूक्लियर डील में अहम भूमिका निभाई थी।