Diarrhea In Odisha: कोरोना के बाद डायरिया ने बरपाया कहर, यहां दो लोगों की मौत, 250 से भी ज्यादा लोग प्रभावित
Diarrhea In Odisha: कोरोना के बाद डायरिया ने बरपाया कहर, यहां दो लोगों की मौत, 250 से भी ज्यादा लोग प्रभावित
Diarrhea In Odisha/ Image Credit: IBC24 File
- ओडिशा के जाजपुर में दो की मौत।
- इनमें से 40-50 लोग उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
- कुछ मरीज तेज दस्त के कारण गंभीर स्थिति में हैं।
भुवनेश्वर। Diarrhea In Odisha: ओडिशा के जाजपुर जिले में डायरिया से एक और व्यक्ति की मौत की पुष्टि होने के साथ इसके प्रकोप से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर दो हो गई। मंगलवार से अब तक 250 से अधिक लोग इस जल जनित बीमारी से प्रभावित हुए हैं। जिलाधिकारी पी अन्वेषा रेड्डी ने बताया कि, व्यासनगर अस्पताल में 70 वर्षीय एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दानगादी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 34 वर्षीय एक व्यक्ति की मंगलवार को बीमारी के कारण मौत हो गई।
तेज दस्त के कारण गंभीर स्थिति में मरीज
आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को धर्मशाला इलाके में सबसे पहले इस बीमारी की सूचना मिली थी, जिसके बाद कई मरीजों को जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। धर्मशाला, जाजपुर रोड, दानगड़ी और अन्य जगहों से भी लोगों ने डायरिया से पीड़ित होने की शिकायत की। जन स्वास्थ्य निदेशक नीलकंठ मिश्रा ने बताया कि, प्रभावित लोगों में से 40-50 लोग उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कुछ मरीज तेज दस्त के कारण गंभीर स्थिति में हैं। उन्होंने बताया कि, गंभीर रूप से बीमार 20 से ज्यादा मरीजों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भेजा गया है। मौतों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘कथित तौर पर डायरिया के कारण दो लोगों की मौत हुई है। हालांकि, उनकी मौत के वास्तविक कारण की जांच की जा रही है।’’
Diarrhea In Odisha: मिश्रा ने कहा कि संदेह है कि यह प्रकोप दूषित भोजन के कारण हुआ क्योंकि दावत के दौरान भोजन करने के बाद लोग बीमार हो गए। निदेशक ने यह भी कहा कि राज्य स्तरीय दो स्वास्थ्य टीम जिले में भेजी गई हैं। मरीजों के इलाज के लिए जाजपुर मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों और डॉक्टरों को तैनात किया गया है, जबकि पर्याप्त दवाएं भी तैयार रखी गई हैं। उन्होंने कहा कि यदि अतिरिक्त डॉक्टरों या नर्सिंग स्टाफ की आवश्यकता होगी तो व्यवस्था की जाएगी। मिश्रा ने कहा कि वह स्थिति की निगरानी के लिए एक अन्य स्वास्थ्य टीम के साथ जिले का दौरा भी करेंगे।

Facebook



