गायों के बाद अब कुत्तों में मंडराया लंपी वायरस का खतरा! लोगों ने सोशल मी़डिया पर शेयर की फोटो
After cows, now the danger of lumpy virus hovers in dogs! People shared photos
रतलाम। जावरा नगर में आठ से 10 आवारा कुत्तों में लम्पी वायरस के लक्षण देखे गए हैं। इन कुत्तों के शरीर पर फफोले हो रहे हैं जिससे इन्हें खुजली जैसी समस्या भी बनी हुई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिससे बाद लोगों के मन मे डर बैठ गया है। स्थानीय लोग इसे लम्पी वायरस का नाम दे रहे हैं। बता दें कि, रतलाम जिले में लोग आवारा कुत्तों से परेशान हैं। इनकी बढ़ती आबादी चिंता का विषय बनती जा रही है। शहर में हुए एबीसी (नसबंदी) प्रोग्राम के बाद से कुत्ते ओर ज्यादा हिंसक हो गए हैं। मामले में जावरा के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीएस कुशवाह के अनुसार इन कुत्तों में लम्पी नहीं है। लम्पी वायरस केवल गौवंश व भैसों में देखने को मिला है। कुत्तों में यह केवल चर्म रोग है। इनको अस्पताल लाया जाए तो इलाज किया जा सकता है।
हालांकि स्थानीय पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने कुत्तों में लम्पी वायरस की संभावना को नकार दिया है। वहीं, मामले में पांच से 10 दिन बीत जाने के बाद भी पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ. शर्मा को मामले की जानकारी ना होना सवाल खड़े कर रहा है। लापरवाही बरतना कहीं भारी न पड़ जाए। डॉग्स में लम्पी वायरस है या नहीं, सवाल उठता है कि यह बिना जांच के स्थानीय डॉक्टर ने कैसे पता कर लिया! पशु चिकित्सा अधिकारियों को मामले को गंभीरता से लेकर इन सस्पेक्टेड कुत्तों का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए लैब भेजना चाहिए, जो आज तक नहीं भेजे गए। इस मामले में उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. एमके शर्मा ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।

Facebook



