Sarkari Naukari : इंडियन ऑयल में निकली 1535 पदों पर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल
Indian Oil recruited 1535 posts, 12th pass can also apply
IOCL Recruitment 2022: भारत की जानीमानी ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल लिमटेड ने नौकरी के प्रस्ताव रखे हैं। कंपनी ने ट्रेंड ऑपरेंटिस के पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं। जिसके लिए आवेदक को आईओसीएल की अधिकारिक वेवसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर है। आवेदन करने की अधिकारिक वेवसाइट WWW.IOCL.COM है। इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.iocrefrecruit.in/iocrefrecruit/main?adv=114 के जरिए भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।आवेदन 1535 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
Read More: हंगा हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी आई तेजी, देखें आज का भाव
ये होगी योग्यता
आईओसीएल ने विभिन्न तरह के पोस्ट पर रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन मांगे है। लगभग प्रत्येक पोस्ट के लिए अलग योग्यता निर्धारित की गई है। फिलहाल हम यहां आपको सारे पोस्ट में मांगी गई योग्यता का पूरा लिखा चिट्ठा सामने रख देंगे। IOCL ने अधिकारिक रुप से नोटिफिकेशन में बताया है कि किस पोस्ट के लिए कितनी योग्यता आवश्यक है। हम यहां आपको नोटिफिकेशन के पीडीएफ का लिंक दे रहे हैं। इस पर आप क्लिक करके आसानी से जानकरी देख रखते हैं।
IOCL Apprentice Recruitment 2022 Notification PDF by ishare digital on Scribd
इन पदों के लिए होगा चयन
कुल पदों की संख्या- 1535
ट्रेड अपरेंटिस – अटेंडेंट ऑपरेटर-396
ट्रेड अपरेंटिस (फिटर) -161
ट्रेड अपरेंटिस (बॉयलर)-54
तकनीशियन अपरेंटिस केमिकल -332
तकनीशियन अपरेंटिस – मैकेनिकल-163
तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल-198
तकनीशियन अपरेंटिस इलेक्ट्रिकल-198
तकनीशियन अपरेंटिस इंस्ट्रुमेंटेशन-74
ट्रेड अपरेंटिस- सचिवीय सहायक -39 ट्रेड अपरेंटिस- लेखाकार -45
ट्रेड अपरेंटिस- डाटा एंट्री ऑपरेटर -41
ट्रेड अपरेंटिस- डाटा एंट्री ऑपरेटर (स्किल सर्टिफिकेट होल्डर्स)-32

Facebook



