डोकलाम के बाद छोले-भटूरे को हड़पने की ‘चीनी’ कोशिश नाकाम !

डोकलाम के बाद छोले-भटूरे को हड़पने की 'चीनी' कोशिश नाकाम !

डोकलाम के बाद छोले-भटूरे को हड़पने की ‘चीनी’ कोशिश नाकाम !
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: February 5, 2018 12:00 pm IST

छोले -भटूरे की बात हो और खाने की तलब न लगे, ये हो ही नहीं सकता। वाकई इसका चटपटा स्वाद हर किसी को भाता है। छोले-भटूरे सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में चल रहे इंडियन रेस्टोरेंट में विदेशी लोग बड़े ही शौक से खाते हैं. आप सोच रहे होंगे कि हम आपको छोले-भटूरे के बारे में क्यों बता रहे हैं?

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पूंछ और राजौरी में गोलाबारी में 4 जवान शहीद

दरसअल, पीटर चैंग नाम के एक चाइनीज़ शेफ़ ने देसी छोले-भटूरे को फ़रिंगी बना दिया है। हमारे छोले-भटूरे को ये Scallion Bubble Pancakes कहते हैं अमेरिका में पीटर का अपना रेटोरेन्ट है। 

 ⁠

देखें वीडियो –

 

पॉपुलर फूड वेबसाइड Tastemade ने इस वीडियो को अपलोड किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद सभी भारतीय पीटर के पकवान की पोल खोलने लगे।  विवाद होता देख Tastemade ने अपने फ़ेसबुक पेज से वीडियो हटा लिया, लेकिन ये अभी भी उनकी वेबसाइट पर वीडियो मौजूद है।

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में