गौतम गंभीर के बाद भाजपा नेता जयंत सिन्हा ने छोड़ी राजनीति, ट्वीट कर बताई वजह

BJP leader Jayant Sinha left politics: उन्होंने कहा कि वे पार्टी के साथ आर्थिक और नीतिगत मसलों पर काम करते रहेंगे। बता दें कि जयंत सिन्हा पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के बागी रहे यशवंत सिन्हा के बेटे हैं जोकि हजारीबाग लोकसभा सीट से सांसद हैं।

गौतम गंभीर के बाद भाजपा नेता जयंत सिन्हा ने छोड़ी राजनीति, ट्वीट कर बताई वजह
Modified Date: March 2, 2024 / 04:07 pm IST
Published Date: March 2, 2024 4:06 pm IST

नईदिल्ली। सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के बाद अब भाजपा नेता जयंत सिन्हा ने भी राजनीति को अलविदा कह दिया है। जयंत सिन्हा ने ट्वीट करके बताया कि वे पर्यावरण के क्षेत्र में काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे पार्टी के साथ आर्थिक और नीतिगत मसलों पर काम करते रहेंगे। बता दें कि जयंत सिन्हा पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के बागी रहे यशवंत सिन्हा के बेटे हैं जोकि हजारीबाग लोकसभा सीट से सांसद हैं।

जयंत सिन्हा ने कहा कि ”मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। बेशक, मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा।

उन्होंने आगे लिखा कि मुझे पिछले दस वर्षों से भारत और हज़ारीबाग़ के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। इसके अलावा, मुझे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रदान किए गए कई अवसरों का भी आशीर्वाद मिला है
पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमितशाह और भाजपा नेतृत्व का उन सभी के प्रति हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं। जय हिन्द!

 ⁠

read more: Bharat Jodo Nyay Yatra in MP : राहुल गांधी के पहुंचने से पहले खचाखच भरा मुरैना में सभास्थल, हजारों की संख्या में मौजूद हैं लोग 

बता दें कि इसके पहले ही आज दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा था कि ”मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूँ” जय हिन्द!

क्या हैं इनके मायने जानें?

बता दें कि बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जल्द ही लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम वाली पहली सूची जारी कर सकती है। पार्टी ने अपनी केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक में 150 से ज्यादा सीटों पर लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की थी। जेपी नड्डा और अमित शाह के बीच कई घंटे की मैराथन बैठक हुई थी। पार्टी ने इस चुनाव में 370 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में पार्टी की रणनीति अपने कई पुराने सांसदों का टिकट काटने की है। पार्टी की तरफ से पुराने चेहरों के स्थान पर नए चेहरों को उतारा जाएगा। इसके अलावा कई राज्यसभा सदस्यों को भी चुनाव में उतारा जाएगा। इस क्रम में पार्टी की तरफ से कई मौजूदा सांसदों को इस संबंध में सूचना मिलने लग गई है। माना जा रहा है कि अपना टिकट कटते देख पार्टी के सांसद सम्मानजनक तरीके से खुद ही किनारा कर रहे हैं।

read more: How to update new account in EPF: ईपीफ खाते से कैसे जोड़ें नया बैंक अकाउंट? यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com