Telangana News: मां के निधन के बाद अंतिम संस्कार नहीं कर पाई बेटी, एक सप्ताह तक घर पर ही रखा शव, वजह जानकर आपको भी आंखों में आ जाएंगे आंसू
Telangana News: मां के निधन के बाद अंतिम संस्कार नहीं कर पाई बेटी, एक सप्ताह तक घर पर ही रखा शव, वजह जानकर आपको भी आंखों में आ जाएंगे आंसू
Telangana News | Photo Credit: Meta AI
- तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला
- दो बेटियो ने एक सप्ताह तक घर में रखा मृत मां का शव
- अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे
सिकंदराबाद: Telangana News तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां वारसीगुडा क्षेत्र में दो बेटियां अपनी मृत मां का शव एक सप्ताह तक घर में रखने के लिए मजबूर हो गईं। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते बेटियों के पास शव को दफनाने या अंतिम संस्कार के लिए जरूरी संसाधन नहीं थे। इस घटना की जानकारी जब अधिकारियों को मिली, तो उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए शव को अस्पताल भेजवाया और आवश्यक कार्रवाई की।
Telangana News मिली जानकारी के अनुसार, मामला वारसीगुडा क्षेत्र का है। मृत महिला की पहचान ललिता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ललिता पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी। इसी दौरान उनका निधन हो गया। बता दें कि ललिता की बेटियां रावलिका (25), जो एक साड़ी की दुकान पर काम करती हैं, और अश्विता (22), जो एक इवेंट प्लानर हैं। मां के निधन के बाद दोनों बेटियों के पास अंतिम संस्कार करने के लिए पैसे नहीं थे।
ऐसे हुई मामले की जानकारी
दरअसल, कमरे में मां का शव रखने की घटना तब सामने आई जब दुर्गंध के कारण पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। बताया जाता है कि पुलिस के हस्तक्षेप से पहले परेशान बेटियों ने अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए मदद मांगने के लिए सीताफलमंडी में एक बहुउद्देश्यीय हॉल से संपर्क किया था।
सहायता के लिए अंबरपेट में रहने वाले एक रिश्तेदार से संपर्क किया गया, लेकिन रिश्तेदारों ने उनके कॉल का जवाब नहीं दिया। फिलहाल अधिकारियों ने शव को आगे की जांच के लिए भेज दिया है। इस दिल दहला देने वाली घटना के आसपास की पूरी परिस्थितियों को समझने के लिए पूछताछ जारी है।

Facebook



