क्या अब अमेरिका पर भी शिकंजा कसेगा भारत? 26% टैरिफ लगने के बाद सामने आया ये बड़ा अपडेट

क्या अब अमेरिका पर भी शिकंजा कसेगा भारत? After imposing tariffs, India will now tighten its grip on America as well

Modified Date: April 6, 2025 / 02:51 pm IST
Published Date: April 6, 2025 9:14 am IST

नई दिल्ली : भारत अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर धैर्यपूर्वक बातचीत करेगा, साथ ही डेयरी जैसे क्षेत्रों से जुड़े अपने हितों की रक्षा करेगा। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अमेरिका में पीनट बटर (मूंगफली के मक्खन) को लेकर संवेदनशीलता है, उसी प्रकार भारत भी डेयरी क्षेत्र को लेकर संवेदनशील है।

Read More : Weather Update News: 5 दिनों तक आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश! इन 6 जिलों में ओले भी गिरने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

सूत्रों ने कहा, ‘‘ हमें धैर्य रखना होगा। मुक्त व्यापार समझौते रातोंरात नहीं होते। यह सावधानीपूर्वक और स्थिर तरीके से होता है। हमें चीजों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करना होगा। ’’ उन्होंने कहा कि भारत ने सभी मुक्त व्यापार समझौतों में अपने डेयरी क्षेत्र को संरक्षित किया है तथा आगे भी ऐसा करता रहेगा तथा उनकी सुरक्षा करता रहेगा।

 ⁠

Read More : Delhi School Fees: अब नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी! ज्यादा फीस लेने वालों पर सरकार ने चलाया चाबुक, की गई ये बड़ी कार्रवाई 

दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं जिसका लक्ष्य 2030 तक द्विपक्षीय कारोबार को दोगुना कर 500 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाना है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।