Publish Date - April 6, 2025 / 09:00 AM IST,
Updated On - April 6, 2025 / 09:00 AM IST
Weather Update News | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
बिहार के कुछ जिलों में आंधी-बारिश और वज्रपात की संभावना।
कुछ जिलों में ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया।
7 से 11 अप्रैल तक बिहार में मौसम करवट ले सकता है।
नई दिल्ली: Weather Update News देश के कई हिस्सों में इस वक्त गर्मी की लहर से लोग परेशान हैं। तापमान इतना बढ़ गया है कि लोग उमस और तेज धूप से राहत पाने के लिए बेचैन हो गए हैं। कई राज्यों में सूरज की गर्मी से सड़कें सुनसान हो गई हैं और लोग घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं।
Weather Update News लेकिन बिहार का मौसम कुछ अलग है। यहां कई हिस्सों में आंधी बारिश और वज्रपात की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां प्रदेश वासियों को राहत भरी खबर दी है। विभाग ने सोमवार से कुछ जिलों में आंधी पानी का अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी ओर लोगों को वज्रपात से सचेत रहने को कहा है।
मौसम विभाग ने पटना में 7 से 11 अप्रैल तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। अनुमान है कि इस दौरान मौसम करवट लेगा। बिहार में बारिश के आसार बन रहे हैं। 7 से 9 अप्रैल तक वज्रपात और मेघगर्जन के साथ ही तेज हवा चलने की संभावना देखते हुए चेतावनी जारी की गयी है।
बिहार में मौसम 7 से 11 अप्रैल के दौरान बदलने की संभावना है। इस दौरान आंधी-बारिश और वज्रपात हो सकता है, साथ ही तेज हवा चलने की भी संभावना है।
मौसम विभाग ने किसे अलर्ट किया है?
मौसम विभाग ने बिहार के कुछ जिलों, जैसे किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, दरभंगा और मधुबनी, को आंधी-बारिश और वज्रपात के लिए अलर्ट किया है। इसके साथ ही ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है।
बिहार में 7 से 9 अप्रैल के दौरान क्या होने की संभावना है?
7 से 9 अप्रैल के दौरान बिहार में वज्रपात और मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही ओले गिरने की भी संभावना है।