राहुल गांधी और खरगे से मिले तेजस्वी यादव, गठबंधन और बिहार सीएम के फेस को लेकर चर्चा!

Tejashwi meeting with Congress leadership: कांग्रेस नेतृत्व के साथ बैठक के बाद तेजस्वी ने कहा: बातचीत करके तय कर लेंगे मुख्यमंत्री पद का चेहरा

राहुल गांधी और खरगे से मिले तेजस्वी यादव, गठबंधन और बिहार सीएम के फेस को लेकर चर्चा!

Tejashwi meeting with Congress leadership, image source: ANI

Modified Date: April 15, 2025 / 02:58 pm IST
Published Date: April 15, 2025 2:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 17 अप्रैल को पटना में दूसरी बैठक
  • भाजपा और उसके अवसरवादी ‘ठगबंधन’ से बिहार को मिलेगी मुक्ति: तेजस्वी

नयी दिल्ली: Tejashwi meeting with Congress leadership राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद कहा कि बिहार में ‘महागठबंधन’ के घटक दल बातचीत करके मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में फैसला कर लेंगे।

उन्होंने यह दावा भी किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारतीय जनता पार्टी ने ‘हाईजैक’ कर (बंधक बना) लिया है और इस बार राज्य में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन की सरकार बनेगी।

बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के गठजोड़ को ‘महागठबंधन’ के नाम से जाना जाता है। अब इसके घटक दलों की अगली बैठक 17 अप्रैल को पटना में होगी। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल समेत गठबंधन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है।

 ⁠

read more: उप्र : राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई 28 अप्रैल तक टली

खरगे के आवास पर हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार तथा राजद नेता मनोज झा और संजय यादव भी उपस्थित थे।

बैठक के बाद खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इस बार, बिहार में बदलाव निश्चित है। आज हमने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाक़ात कर, महागठबंधन की मजबूती पर चर्चा की। आने वाले चुनाव में बिहार की जनता को हम एक सशक्त, सकारात्मक, न्यायप्रिय व कल्याणकारी विकल्प देंगे।’’

भाजपा और उसके अवसरवादी ‘ठगबंधन’ से बिहार को मिलेगी मुक्ति

उन्होंने दावा किया कि भाजपा और उसके अवसरवादी ‘ठगबंधन’ से बिहार को मुक्ति मिलेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘युवा, किसान-मज़दूर, महिलाएं, समाज के पिछड़े, अति पिछड़े व अन्य सभी वर्ग के लोग महागठबंधन की सरकार चाहते हैं।’’ राजद नेता तेजस्वी ने बैठक के बाद कहा कि सकारात्मक बातचीत हुई और अब महागठबंधन की अगली बैठक 17 अप्रैल को पटना में होगी।

मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘पता नहीं आप लोग (पत्रकार) क्यों चिंतित रहते हैं चेहरे को लेकर? बातचीत करके सारी चीजें सामने आ जाएंगी। आप लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।’’ तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘जब तय होगा तो आप लोगों को बुलाकर बताएंगे।’’

read more: Indian Railway News: प्रकृति में बसी जगहों को ‘देश के दिल’ से जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक, यहां देखें तस्वीरें

उन्होंने दावा किया, ‘‘नीतीश जी हाईजैक हो चुके हैं। अमित शाह जी ने बोला कि नीतीश जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा, लेकिन यह नहीं कहते कि मुख्यमंत्री वह बनेंगे।’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी।

17 अप्रैल को पटना में दूसरी बैठक

कांग्रेस के बिहार प्रभारी अल्लावरू ने कहा, ‘‘आज की बैठक शुरुआत थी। 17 अप्रैल को पटना में दूसरी बैठक है। उसमें जो काम आज शुरू हुआ है, उसे सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव के नाम पर सहमति बन गई तो, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दलों के साथ मिलकर सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘आज की बैठक बहुत अच्छी रही और हम एकजुटता के साथ राजग सरकार से लड़ेंगे। बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई। हम इन सभी विषयों पर बिंदुवार तरीके से आगे बढ़ेंगे… हम अलग-अलग तारीखों पर बैठेंगे और सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे।’’ बिहार में इस साल अक्टूबर नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

read more:  Anupama Written Update 15 April 2025: राही और गौतम की होगी दोस्ती, पराग के लिए चिंतित होगी अनुपमा, जानें आज के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कौनसा ट्विस्ट


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com