मूसेवाला के बाद एक और पंजाबी नेता की दिनदहाड़े हत्या, कार सवार युवकों ने सीने में दनादन दाग दी गोलियां
Ripu Daman Singh Shot Dead: मूसेवाला के बाद एक और पंजाबी नेता की दिनदहाड़े हत्या, कार सवार युवकों ने सीने में दनादन दाग दी गोलियां
Ripu Daman Singh Shot Dead
Ripu Daman Singh Shot Dead: टोरंटो। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह कनाडा में भी एक सिख नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर के 128 और 82 इंटरसेक्शन के बीच हुई है। हत्यारे एक कार में आए और कार को कुछ दूरी पर खड़ी कर फिर बाइक पर सवार हुए थे। कार में सवार रिपु दमन को कार से जाते समय बाइक सवार युवकों ने गोलियों से छलनी कर दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने कार को आग के हवाले कर दिया। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि सुबूत मिटाने के लिए कार में आग लगाई गई। फिलहाल, हत्या के कारणों का पता नहीं चला लगा है लेकिन वहां कि पुलिस इसकी जांच कर कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
हालांकि वे कनाडा के एक सफल कारोबारी होने के साथ ही कई सिख संस्थाओं से जुड़े हुए थे, जिनका मकसद समुदाय को अपनी मातृभूमि यानी भारत से जोड़कर रखने का ही था। कनाडा में रहने वाली कुछ कट्टरपंथी ताकतें उनसे इसलिए भी नाराज़ थीं कि वो ऐसा अलख जगाकर पूरे समुदाय को उनकी विचारधारा के ख़िलाफ़ आखिर क्यों कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- लिव-इन पार्टनर ने 8 साल में 14 बार करवाया एबॉर्शन, सुसाइड नोट में महिला ने किया खुलासा
मामले में रह चुके है आरोपी
Ripu Daman Singh Shot Dead: सिख नेता रिपु दमन सिंह मलिक 1985 में एयर इंडिया के कनिष्क विमान में बम विस्फोट करने के मामले में एक आरोपी थे। 22 जून 1985 को मॉन्ट्रियल से दिल्ली के लिए रवाना हुए एयर इंडिया के विमान के विस्फ़ोट में क्रू मेंबर समेत विमान में सवार सभी 329 यात्री मारे गए थे। उसी मामले में साल 2005 तक रिपुदमन सिंह कनाडा की जेल में कैद रहे लेकिन बाद में, वहां की उच्च अदालत ने सबूतों के अभाव में उन्हें बरी कर दिया था।
ये भी पढ़ें- ‘शाही ईदगाह में पढ़ेंगे हनुमान चालीसा, अगर 17 अगस्त तक नहीं किया गया सील’ हिंदू महासभा की चेतावनी
मोदी सरकार का जताया था आभार
Ripu Daman Singh Shot Dead: खालसा स्कूल कनाडा के प्रधान, खालसा क्रेडिट यूनियन के संस्थापक रिपुदमन सिंह मलिक की सोच में समय के साथ बदलाव आया जिसके बाद उन्होंने सिख समुदाय के लिए उठाए गए कई अभूतपूर्व सकारात्मक कदमों के लिए पत्र लिखकर मोदी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया था। जनवरी में उन्होंने पीएम मोदी को भेजी एक चिट्ठी में लिखा था कि “आपकी सरकार ने सिख समुदाय के लिए ऐसे कई कदम उठाए हैं, जिनकी कोई मिसाल ही नहीं है। आपके ऐसे अभूतपूर्व और सकारात्मक कदमों के लिए मैं तहेदिल से आपका शुक्रगुजार हूं। आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास अल्फ़ाज़ ही नहीं हैं।”
ये भी पढ़ें- दिलेरी दिखाना पड़ गया भारी, उफनती नदी को पार करते बहे दो युवक, जिले में एक हफ्ते से हो रही मूसलाधार बारिश
गुरु ग्रंथ साहिब की छपाई से चर्चा में आए
Ripu Daman Singh Shot Dead: रिपु दमन सिंह मलिक श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छपाई कर चर्चा में आए थे। रिपु दमन और बलवंत सिंह की ओर से प्रकाशित पावन स्वरूपों के मुद्दे पर कनाडा की सिख संगत में भारी आक्रोश था। मामला श्री अकाल तख्त साहिब तक भी पहुंचा, इस कारण रिपुदमन सिंह ने छपाई बंद कर दी थी और पावन स्वरूप शिरोमणि कमेटी को सौंप दी। गौरतलब है कि सिख धर्म की मर्यादा के मुताबिक कोई भी सिख श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरुप को अपनी इच्छानुसार प्रकाशित नहीं कर सकता।
खबरे और भी हैं: देश दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



