खुशखबरी: कोरोना से जंग जीतने की ओर बढ़ रहा देश ? आखिरकार कम हुई कोरोना की रफ्तार

खुशखबरी: कोरोना से जंग जीतने की ओर बढ़ रहा देश ? आखिरकार कम हुई कोरोना की रफ्तार

खुशखबरी: कोरोना से जंग जीतने की ओर बढ़ रहा देश ? आखिरकार कम हुई कोरोना की रफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: October 7, 2020 10:42 am IST

नईदिल्ली। सितंबर के कहर बाद अक्टूबर काफी सुकून देने वाला है। अक्टूबर में जिस तरह से कोरोना वायरस के नए मरीजों में गिरावट देखने को मिल रही है, ऐसा लग रहा है कि देश अब कोरोना से जंग जीतने के अंतिम पड़ाव पर है। देश में कोरोना वायरस के मरीजों के मिलने की दर अब लगातार घट रही है, जबकि ठीक होने की दर में बढ़ोतरी दर्द की जा रही है। कोरोना जांच का आंकड़ा भी मंगलवार को आठ करोड़ पार कर गया, इसके बावजूद नए मामलों में कमी देखी गई है।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के विवादित बयान पर बवाल, सपाक्स पार्टी ने कार्रवाई नहीं करने पर दी आंदोलन की चेतावनी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लगातार सात दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट आ रही है। सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर सिर्फ 9.19 लाख रह गई है। इनमें से भी 77 फीसदी मामले सिर्फ महाराष्ट्र, केरल समेत दस राज्यों में रह गए हैं। इसके अलावा, अच्छी खबर यह भी है कि कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को 85 फीसदी लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके थे। खास बात यह है कि यूपी-बिहार, दिल्ली समेत 24 राज्यों में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मामलों से ज्यादा दर्ज की जा रही है।

 ⁠

ये भी पढ़ें:ऋचा जोगी को नोटिस, 10 दिनों के अंदर जवाब नहीं देने …

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, हर हफ्ते कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। 9 सितंबर से 15 सितंबर के बीच वाले सप्ताह में हर दिन कोरोना मरीज औसतन 92830 मिल रहे थे। वहीं 16 सितंबर से 22 सितंबर तक औसतन नए मरीजों का आंकड़ा 90346 था। इसके अलावा, 23 सितंबर से 29 सितंबर वाले सप्ताह में औसतन 83232 कोरोना मरीज मिल रहे थे और 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक वाले सप्ताह में 77113 नए मरीज मिले।

ये भी पढ़ें: लंबी, पतली और गोरी’ नहीं… चाहिए ऐसी दुल्हन जिसे …

देश में कोरोना के मामले मंगलवार को डेढ़ माह बाद सबसे कम 61,267 दर्ज किए गए। 25 अगस्त को कोरोना के 60,975 मामले दर्ज किए गए थे। उधर, संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 56 लाख से अधिक हो गई। इससे मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 84.70 फीसदी हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,85,082 हो गई है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक…लगातार 20 साल…

पिछले 24 घंटे में 884 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,03,569 हो गई। देश में 56,62,490 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 9,19,023 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 13.75 फीसदी है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.55 फीसदी दर्ज की गई है। आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार, पांच अक्तूबर तक 8,10,71,797 नमूनों की जांच की गई और इनमें से 10,89,403 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।

ये भी पढ़ें: BJP के प्रदर्शन पर PCC चीफ मोहन मरकाम बोले- किसानों…

कोरोना मरीज मिलने की दर में लगातार गिरावट
6 सितंबर- 12.73 फीसदी
15 सितंबर- 8.15 फीसदी
23 सितंबर- 7.49 फीसदी
29 सितंबर – 7.40 फीसदी
6 अक्टूबर- 5.62 फीसदी

रिकवरी रेट में भी लगातार हो रही है बढ़ोतरी
6 सितंबर -77.27 फीसदी
15 सितंबर- 78.49 फीसदी
23 सितंबर- 81.53 फीसदी
29 सितंबर- 83.30 फीसदी
6 अक्टूबर- 84.69 फीसदी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com