Train Accident In Jharkhand: ओडिशा के बाद अब यहां हुआ बड़ा रेल हादसा, अब तक लोको पायलट समेत तीन की मौत, 3 जवान घायल
Train Accident In Jharkhand: झारखंड के साहिबगंज में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। इस रेल हादसे में लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
Father Killed Son In Narayanpur| Image Source: IBC24 File Photo
- झारखंड के साहिबगंज में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है।
- यहां दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हो गई है।
- रेल हादसे में लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
रांची: Train Accident In Jharkhand: झारखंड के साहिबगंज में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हो गई है और टक्कर इतनी भयंकर थी कि, दोनों ट्रेनों के इंजन में आग लग गई। इस रेल हादसे में लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में CISF के तीन जवान भी घायल हुए हैं। यह घटना तड़के सुबह 3:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। फरक्का से ललमटिया जा रही मालगाड़ी बरहेट में खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
➡️झारखंड के साहिबगंज में 2 मालगाड़ियों के बीच में टक्कर
➡️दो मालगाड़ियों के आपस में टकराने पर लगी भीषण आग
➡️ललमटिया-फरक्का एमजीआर रेलवे लाइन पर हादसा
➡️एनटीपीसी की दो मालगाड़ी आपस में टकराई
➡️हादसे में लोको पायलट समेत तीन की मौत, 3 घायल #Jharkhand #Sahibganj #TrainAccident… pic.twitter.com/5dGYYELFjX— IBC24 News (@IBC24News) April 1, 2025
रविवार को ओडिशा में हुआ था हादसा
Train Accident In Jharkhand: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रविवार को ओडिशा में भी बड़ा रेल हादसा हुआ था। यहां कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे। कटक में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ था। ट्रेन संख्या 12251 बंगलूरू से असम के गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जा रही थी। दुर्घटना में एक शख्स की मौत हुई थी, जबकि सात यात्री घायल भी हुए थे। क अधिकारी ने बताया था कि रविवार को ओडिशा के कटक जिले में एक एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। सुबह 11.54 बजे मंगुली के पास निरगुंडी में एसएमवीटी बंगलूरू-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।

Facebook



