PM Modi-Georgia Meloni Video : पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, देख कर आप भी हो जाएंगे लोटपोट
PM Modi-Georgia Meloni Video : दोनों देश के पीएम की हंसी ठिठोली की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं।
नई दिल्ली : PM Modi-Georgia Meloni Video : भारत में नौ और 10 सितंबर को जी20 सम्मेलन का आयोजन हुआ और एक घोषणापत्र के साथ ही यह सम्मेलन समाप्त हो गया। इस सम्मेलन में यूं तो कई ऐसे विषय थे जिन पर चर्चा हुई लेकिन इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के बीच हुई हंसी ठिठोली ने सबका दिल जीत लिया। दोनों नेताओं के बीच ऐसी क्या बात हुई होगी जो वो इतनी देर तक हंसते रहे। दोनों देश के पीएम की हंसी ठिठोली की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई तरह के मिम्स भी यूजर्स द्वारा शेयर किए जा रहे हैं।
यूजर्स ने शेयर किया वीडियो
PM Modi-Georgia Meloni Video : एक यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि क्या इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने #राजघाट पर हमारे प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाने की कोशिश नहीं की?
वे दोनों एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं और रणबीर-आलिया की तुलना में बेहतर केमिस्ट्री का आनंद लेते हैं।
Didn’t Italian Prime Minister Giorgia Meloni tried to hug our PM Modi at #Rajghat?
They both look damn good together 😩❤ & enjoy better chemistry than Ranbir-Alia.#G20Bharat2023 pic.twitter.com/FCVDBVyGfJ
— Ashwani Verma (@ashwani__verma) September 10, 2023
I wish i had flirting skills like Modi ji. pic.twitter.com/T9s1rgpW28
— Ashwani Verma (@ashwani__verma) September 10, 2023
Couple Goals❤️❤️
This part of life called Happiness ❤️#NarednraModi #Meloni #G20Bharat #G20Bharat2023 #VenkateshPrasad #Zubair #JayShah #INDvPAK #BHAvsPAK #AsiaCup2023 #ShaheenAfridi #Dunki #Pakistan #colomboweather #G20Summit pic.twitter.com/hBFfMVfpZT
— Abhishek Singhal (@abhitweets20) September 11, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



