Sidhu Moose Wala की हत्या के बाद अब इस शख्स की जान को बढ़ा खतरा, मांगी सुरक्षा
पंजाब में सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद अब पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख की जान को भी खतरा बताया जा रहा है, जानकारी के मुताबिक मनकीरत को अप्रैल महीने में बंबीहा गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद अब सिंगर ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
Sidhu Moose Wala murder case: नई दिल्ली, 31 मई 2022। पंजाब में सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के बाद अब पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख (Mankirt Aulakh) ने अपने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक मनकीरत को पिछले महीने ही बंबीहा गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली थी। हालांकि मनकीरत के ऊपर मूसेवाला की हत्या के आरोप भी लग रहे हैं।
Sidhu Moose Wala murder case: एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि मूसेवाला की हत्या के पीछे सिंगर मनकीरत औलख का हाथ है, ये भी दावा किया गया है कि सभी गायकों से पैसे वसूलने के पीछे भी मनकीरत का ही हाथ है।
रविवार शाम को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टर दविंदर बंबिहा के सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट डाला गया है।
पोस्ट को पंजाबी में लिखा गया है, इसमें दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार को मूसेवाला की हत्या नहीं करनी चाहिए थी।

Facebook



