Landslide In Himachal Pradesh : वायनाड के बाद अब हिमाचल में हुआ भूस्खलन, सड़कों पर आया मलबा, बंद हुआ आवागमन

Landslide In Himachal Pradesh : भूस्खलन के बाद सड़कों पर मलबा आने से सतौन और कांति मशवा मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।

  •  
  • Publish Date - July 31, 2024 / 05:03 PM IST,
    Updated On - July 31, 2024 / 05:03 PM IST

Landslide In Himachal Pradesh

शिमला : Landslide In Himachal Pradesh : केरल के वायनाड जिले में हुए भूस्खलन के बाद तबाही मच गई है। अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आ चुका है। वहीं लकी लोगों के लापता होने की बात भी कही जा रही है। इसी बीच एक और भूस्खलन की खबर निकलकर सामने आ रही है। इस बार हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में भारी भूस्खलन हुआ है।

यह भी पढ़ें : Khargone Latest News : नर्मदा नदी में नहाने के दौरान डूबे 3 लोग, SDRF की टीम ने सभी के शव निकाले बाहर 

बंद हुआ आवागमन

Landslide In Himachal Pradesh :  भूस्खलन के बाद सड़कों पर मलबा आने से सतौन और कांति मशवा मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। ग्रामीणों और छात्रों का कहना है कि, लगातार बारिश और लैंडस्लाइड के चलते उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ियों का आवागमन बंद होने से उनकी जिंदगी ठहर सी गई है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के कई भागों में 6 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है। IMD ने 31 जुलाई से 2 अगस्त तक कुछ भागों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 3 से 6 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp