Agniveer Arrested for Highway Robbery: अग्निवीर निकला डकैतों का मास्टरमाइंड, नौकरी छोड़कर दोस्तों के साथ इस वारदात को देता था अंजाम
Agniveer left his job and started looting: डकैतों का मास्टरमाइंड निकला अग्निवीर, नौकरी छोड़कर दोस्तों के साथ इस वारदात को देता था अंजाम
Agniveer arrested for highway robbery
Agniveer arrested for highway robbery : मोहाली। पंजाब में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां एक अग्निवीर लूटेरा बन गया। उसके द्वारा 2 अन्य साथियों सहित मोहाली में गन प्वांइट पर कार लूटी गई थी। इस मामले को हल करते हुए मोहाली पुलिस ने 3 लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि फाजिल्का से आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
जानें क्या है पूरा मामला?
आरोपी इश्मीत सिंह उर्फ आशु नवम्बर 2022 में इंडियन आर्मी में बतौर अग्निवीर भर्ती हुआ था। ड्यूटी मौजूदा समय में वेस्ट बंगाल में थी। 2 माह पहले ही वह एक माह की छुट्टी पर आया था। लेकिन छुट्टी खत्म होने के बाद ड्यूटी पर वापस नहीं लौटा। इस दौरान उसने भाई प्रभप्रीत सिंह और दोस्त के बलकरन सिंह साथ मिलकर गिरोह तैयार किया और गन प्वाइंट पर लूट की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी इश्मीत सिंह वेस्ट बंगाल में जब डयूटी से छुट्टी आ रहा था तो कानपुर से देसी पिस्टल लेकर आया था।
एस.एस.पी. डॉ. संदीप कुमार गर्ग ने बताया कि सी.आई.ए. खरड़ को गुप्त सूचना मिली थी कि इश्मीत सिंह, प्रभप्रीत सिंह और बलकरन जोकि वाहन चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते हैं और फिर इन वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगा कर आगे बेच देते हैं। सूचना के आधार पर ही सदर कुराली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच में सामने आया कि तीनों में से 2 आरोपी मोहाली के बलौंगी में पी.जी. में रह रहे हैं।
हवाई फायर कर टैक्सी लूटी
Agniveer arrested for highway robbery : एस.एस.पी. ने बताया कि 20 जुलाई की रात को ऐसी ही एक घटना में, उन्होंने चप्परचिरी के पास एक टैक्सी को रोका, ड्राइवर की आँखों में मिर्च का स्प्रे डाला और गाड़ी लूट ली। जब ड्राइवर ने विरोध किया तो उन्होंने देसी पिस्तौल से गोली भी चलाई। इस मामले में, बलौंगी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

Facebook



