नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कथित बिचौलिये क्रिश्चन मिशेल जेम्स की उस याचिका पर बृहस्पतिवार को तिहाड़ अधिकारियों से जवाब मांगा, जिसमें दावा किया गया है कि जेल में उसे जहर देने की कोशिश की गई थी।
विशेष न्यायाधीश संजीव अग्रवाल ने जेम्स के ”विशिष्ट गंभीर आरोपों” वाले आवेदन पर तिहाड़ जेल के महानिदेशक (कारावास) से स्थिति रिपोर्ट तलब की है।
न्यायाधीश ने अधिकारी को 16 अप्रैल, 2025 तक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि रिपोर्ट में जेम्स द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद की गई कार्रवाई का विवरण होना चाहिए।
अदालत ने संबंधित जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेम्स को 7 अप्रैल को एम्स के आर्थोपेडिक विभाग में ले जाएं। जेम्स ने 11 फरवरी, 2025 को हुई सर्जरी के बाद दर्द होने की शिकायत की थी।
ब्रिटिश नागरिक जेम्स को 4 दिसंबर, 2018 को दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था, जहां उसने चार महीने हिरासत में बिताए थे।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश