नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक घर से 40 लाख रुपये नकद चोरी करने के आरोप में वहां काम करने वाले एक घरेलू सहायक को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी को उसके नियोक्ता ने अपने पिता की देखभाल के लिए रखा था और उसने चोरी से मात्र 15 दिन पहले ही काम करना शुरू किया था।
उसने बताया कि चोरी के संबंध में 29 नवंबर को शिकायत मिली थी, जिसके बाद 30 नवंबर को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान घर और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। उन्होंने बताया कि शुरुआती फुटेज में मुख्य आरोपी ध्रुव घर से खाली हाथ निकलते हुए दिखा।
अधिकारी ने बताया कि हालांकि, पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच करने पर वह अपने सहयोगियों जतिन और शिवम के साथ घूमता हुआ पाया गया और एक फुटेज में शिवम काले रंग का बैग ले जाता दिखाई दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन बंद हो गए थे और दिल्ली में उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई, लेकिन वे नहीं मिले।
अधिकारी ने बताया कि तकनीकी निगरानी और ‘कॉल डिटेल रिकॉर्ड’ (सीडीआर) के विश्लेषण से पता चला कि आरोपी दिल्ली से बाहर चले गए थे और बाद में उनके जम्मू-कश्मीर में होने का पता चला। निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप ध्रुव और जतिन ने अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
पूछताछ में पता चला कि तीनों ने अंतरराज्यीय यात्रा के लिए अक्सर एक ही ट्रैवल एजेंसी का इस्तेमाल किया था। जांच में सामने आया कि शिवम ने हिमाचल प्रदेश के लिए एक कैब बुक की थी। इस सुराग पर काम करते हुए पुलिस ने कैब चालक का पता लगाया, जिसने शिवम के ठिकाने की जानकारी दी।
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हिमाचल प्रदेश के एक होटल से शिवम को पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान उसके पास से 36.05 लाख रुपये नकद, ब्रांडेड जूते और कपड़े बरामद हुए, जो कथित तौर पर चोरी के पैसों से खरीदे गए थे।
उसने बताया कि बरामद सामान को जब्त कर लिया गया है और आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
भाषा सुमित सिम्मी
सिम्मी