प्रधानमंत्री के संभावित मणिपुर दौरे से पहले भाजपा विधायकों ने संबित पात्रा के साथ बैठक की
प्रधानमंत्री के संभावित मणिपुर दौरे से पहले भाजपा विधायकों ने संबित पात्रा के साथ बैठक की
इंफाल, 10 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मणिपुर के संभावित दौरे से पहले तैयारियों पर विचार-विमर्श करने के वास्ते भाजपा के 27 विधायकों ने पार्टी के राज्य मुख्यालय में बुधवार को बैठक की।
लगभग एक घंटे तक बंद कमरे में हुई बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष थोकचोम सत्यब्रत सहित कई वरिष्ठ विधायक शामिल हुए।
सभी विधायकों ने बैठक के एजेंडे पर मीडिया के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मणिपुर इकाई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रदेश अध्यक्ष अधिकारीमायम शारदा देवी ने माननीय सांसद एवं पूर्वोत्तर राज्य प्रभारी डॉ. संबित पात्रा जी तथा माननीय सांसद एवं राज्य प्रभारी डॉ. अजीत गोपछड़े की उपस्थिति में पार्टी सांसद, विधायकों एवं प्रदेश पदाधिकारियों की संयुक्त संगठनात्मक बैठक की अध्यक्षता की।’’
भाजपा के एक पदाधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘बैठक में राज्य में पार्टी की रणनीति और अन्य महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रमों सहित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें मोदी के संभावित दौरे की तैयारियों और उसके प्रभावों पर भी चर्चा की गई।’’
इस बीच, ‘यूनाइटेट नेशनल लिबरेशन फ्रंट’ (यूएनएलएफ) सहित छह प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों का छत्र समूह ‘समन्वय समिति’ (कोरकॉम) ने प्रधानमंत्री की संभावित यात्रा का बहिष्कार करने की घोषणा की है।
भाषा प्रीति अविनाश
अविनाश

Facebook



