अहमद पटेल का निधन कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति: मनमोहन
अहमद पटेल का निधन कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति: मनमोहन
नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि पटेल पार्टी के सबसे विश्वसनीय नेताओं में से एक थे और उनका जाना कांग्रेस के लिए अपूर्णीय क्षति है।
Read More News: रायपुर पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार, कल सीएम भूपेश बघेल से करेंगे
सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘अहमद पटेल जी के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं। वह कांग्रेस के सबसे विश्वसनीय नेताओं में से एक और मेरे बेहतरीन दोस्त थे। उनका जाना कांग्रेस पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है।’’
Read More News: नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, बेटे ने ट्वीट कर दी जानकारी
अहमद पटेल का बुधवार को निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे और कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे।

Facebook



